बीकानेर

अमर सिंह राठौड़ रम्मत का मंचन

आचार्य चौक में मंचित हुई रम्मत

less than 1 minute read
Mar 28, 2021
अमर सिंह राठौड़ रम्मत का मंचन

बीकानेर. होलाष्टक में मंचित हो रही रम्मतों के क्रम में शनिवार को आचार्य चौक में वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़ रम्मत का मंचन हुआ। मां राय भवानी स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण और स्तुती वंदना के साथ शुक्रवार मध्यरात्रि बाद रम्मत का आगाज हुआ। उस्ताद डॉ. मेघराज आचार्य के सानिध्य में मंचित हुई रम्मत के दौरान सुबह तक पूरा चौक प्रांगण वीर रस से ओत प्रोत दोहो, गीतों से गूंजता रहा।

रम्मत स्थल पर मौजूद दर्शक पूरी रात रम्मत का मंचन देखते रहे और कलाकारों की हौंसला अफजाई की। रम्मत मंचन में दीनदयाल आचार्य, बद्री दास जोशी, सुरेश आचार्य, विप्लव व्यास, अनिरुद्ध आचार्य, दीपक आचार्य, पुरुषोतम आचार्य, मूलंचद आचार्य, योगेश, नीतेश, नवनीत नारायण व्यास, गजेन्द्र, विजय आचार्य, किशन लाल पुरोहित, द्वारका दास, हर्ष वद्र्धन, लक्की आचार्य ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई। वहीं मिश्रीलाल आचार्य, शिव शंकर, दुर्गा शंकर, विजय आचार्य, श्रीगोपाल आचार्य, श्याम लाल आचार्य, मोहित आचार्य, आनन्द आचार्य, आनन्द जोशी, आनन्द व्यास, शेखर आचार्य, नवीन आचार्य आदि ने सहयोगी कलाकार के रूप में सहयोग किया। नगाड़े पर नवनीत नारायण व्यास, सत्य नारायण व्यास, राजू पुरोहित ने संगत दी।

Published on:
28 Mar 2021 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर