army exercise khadag shakti: एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास खडग़शक्ति में जमकर बरसे गोले।
महाजन. रेतीले धोरों के बीच सैनिकों का एक ही लक्ष्य था दुश्मन को चन्द मिनटों में नेस्तनाबूद करना। मौका था सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान की ओर से विश्व स्तरीय ट्रेनिंग नोड के लिए तैयार की गई एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास 'खडग़शक्तिÓ का।
सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अम्बाला स्थित २ स्ट्राइक कोर के सैनिकों की ओर से शीतकालीन युद्धाभ्यास किया जा रहा है। इस अभ्यास में २० हजार सैनिक अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रहे है। अभ्यास में ४०० युद्धक टैंक भी शामिल है।
सोमवार को सैनिकों ने रेंज एरिया में जमकर बमबारी करते हुए काल्पनिक दुश्मन के छक्के छुड़ा दिये। काल्पनिक दुश्मन को चारों तरफ से घेर कर सैनिकों ने युद्धक टैंकों से ताबड़तोड़ गोले बरसाये। सैन्य हवालों से मिली सूचना के मुताबिक हाड़ कम्पाने वाली सर्दी व घने कोहरे के बीच भी हजारों सैनिक अपने लक्ष्य के प्रति अटल नजर आए।
बम धमाकों को लेकर ग्रामीण सहमे
सायं के समय टैंकों से की गई बमबारी से रेंज एरिया से सटे गुसाईणां, बालादेसर, रामसरा, मनोहरिया आदि गांवों में जहां लोगों में उत्सुकता रही वहीं महाजन कस्बे में भी जोरदार बम धमाकों को लेकर ग्रामीण सहमे नजर आए। युद्धाभ्यास के कारण महाजन, अरजनसर क्षेत्र में सेना के वाहनों व युद्धक टैंकों की आवाजाही बढ़ चुकी है। वहीं सेना का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। रेंज एरिया में लगे मोबाइल टावरों आदि पर भी लाइट आदि दुरस्त की गई है। रेंज एरिया में बाहरी लोगों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। करीब 2 दिनों तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में सैनिक विषम परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।