23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना भर्ती रैली: कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम में आज से शुरुआत

bikaner news: आगामी 26 सितम्बर तक चलने वाली इस भर्ती में पांच जिलों के 70 हजार से ज्यादा युवा सेना के अग्निवीर बनने के लिए शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
सेना भर्ती रैली: कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम में आज से शुरुआत

सेना भर्ती रैली: कृषि विश्वविद्यालय स्टेडियम में आज से शुरुआत

बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में सेना भर्ती रैली रविवार से शुरू होगी। आगामी 26 सितम्बर तक चलने वाली इस भर्ती में पांच जिलों के 70 हजार से ज्यादा युवा सेना के अग्निवीर बनने के लिए शामिल होंगे। सेना भर्ती के लिए जिलावार युवाओं को अलग-अलग दिन बुलाया गया है। भर्ती की प्रक्रिया रात 11 बजे से प्रवेश द्वार पर शुरू होगी। एक बजे प्रवेश देना शुरू करेंगे और रात 2 बजे के बाद पहले चरण में युवाओं को दौड़ाया जाएगा। इसमें सफल रहे अभ्यर्थियों को अगले दिनभर चलने वाले चयन के विभिन्न चरणों से गुजरना होगा।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि रैली के लिए बीकानेर के 10 हजार 971, चूरू के 16 हजार 912, हनुमानगढ़ के 7 हजार 697, श्रीगंगानगर के 6 हजार 144 तथा झुंझुनूं के 28 हजार 852 सहित कुल 70 हजार 576 युवाओं की भागीदारी रहेगी। इस 23 दिन की अवधि में सेना भर्ती स्थल और शहर में कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

पहले दिन श्रीगंगानगर जिले और डूंगरगढ़ के युवा

पहले दिन श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर के 330, श्रीगंगानगर के 924, सादुलशहर के 453, पदमपुर के 383, अनूपगढ़ के 622, श्रीविजयनगर के 396, रावला के 221 तथा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के 221 सहित कुल 3 हजार 558 युवा शामिल होंगे। स्टेडियम में उपखण्ड मजिस्ट्रेट अनूपगढ़ प्रियंका तलानिया तथा मुख्य सड़क पर श्रीडूंगरगढ़ के तहसीलदार राजवीर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। भर्ती स्थल पर चल शौचालय, मेडिकल सुविधा, प्रकाश, ई-मित्र, फोटो स्टेट की व्यवस्थाएं की गई हैं।

रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क

जिला प्रशासन की ओर से रेल और बस से आने वाले युवाओं की सहायता के लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेण्ड पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शहजाद अली को लालगढ़ रेलवे स्टेशन तथा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मैनेजर नेमीचंद को रोडवेज बस स्टैंड हेल्पडेस्क प्रभारी नियुक्त बनाया है। यहां पर जिले के रूट मार्ग का मेप, होटल, धर्मशालाओं एवं ठहरने के अन्य स्थानों की सूची उपलब्ध रहेगी।

यह दस्तावेज रखने होंगे साथ

भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को ट्रेड के अनुसार आठवीं, दसवीं अथवा बारहवीं की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड पर उल्लेखित आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर, एफिडेविट और एडमिट कार्ड की मूल प्रति रखनी होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश बीछवाल थाने के सामने कृषि महाविद्यालय के मुख्य द्वार से दिया जाएगा। निकासी स्टेडियम गेट से होगी। किसी भी निजी वाहन को रैली मैदान में प्रवेश नहीं मिलेगा।