बीकानेर

Bikaner: उधार दिए रुपए मांगने पर बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी, और भी पैसे की डिमांड

Bikaner: उधार रुपये देकर उसको वापस पाना कितना कठिन होता है, यह तो सभी जानते हैं। इसी वजह से लोग अब उधारी देना नहीं चाहते। ऐसा ही मामला राजस्थान के बीकानेर जिले से आया है, जहां उधारी का पैसा मांगने पर बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी गई।

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका

बीकानेर । उधार दिए रुपए वापस मांगने पर छेड़छाड और बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नयाशहर पुलिस थाने में स्वरूपदेसर निवासी हरीराम ने एक महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने घटना एक फरवरी 2025 को मुरलीधर व्यास कॉलोनी की बताई है।

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि आरोपी के साथ उसकी पहले से जान पहचान थी। ऐसे में उसने जरूरत के समय में आरोपी को उधार में रुपये दिए थे। जब उसने रुपए वापस मांगे, तो देने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें

Bikaner: नाबालिग लड़की से किया बलात्कार फिर शादी का झांसा देकर बना लिए अश्लील वीडियो, मामला दर्ज कराने थाने पहुंचा पिता

धमकी देकर और भी मांगा गया पैसा

इतनी ही नहीं किया, बल्कि आरोपियों ने उस पर छेड़छाड़ और बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर और भी पैसे मांगे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

हनुमानगढ़ में भी ऐसा ही मामला

उधारी का पैसा मांगने पर धमकी और झूठा केस का यह नया मामला नहीं है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में हनुमानगढ़ जिले से आया था। जहां पर महिला ने एक दुकानदार को बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। मामले में जंक्शन थाना पुलिस ने आरोपी महिला को बाद में गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें

Bikaner: सोशल मीडिया पर नाबालिग से हुई दोस्ती फिर सारी चैट डिलीट करके युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Published on:
17 Jul 2025 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर