24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner Fire: मूंगफली लदे ट्रक में अचानक आग लगने से मची अफरा-तफरी, सड़क पर गिरती रहीं जलती हुई बोरियां

नापासर क्षेत्र में बुधवार को एक मूंगफली से लदे ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर जलती हुई मूंगफली से भरी बोरियां फैल गईं।

2 min read
Google source verification
Napasar Fire

हादसे के दौरान की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। जिले के नापासर क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सरकारी खरीद केंद्र से मूंगफली की बोरियां लेकर वेयरहाउस जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। गौण कृषि मंडी से निकलते समय ट्रक ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों के संपर्क में आ गया। तारों से निकली चिंगारियों ने ट्रक में ऊपर तक लदी मूंगफली की बोरियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे देखते ही देखते आग भड़क उठी। इस हादसे में लाखों रुपए की मूंगफली जलकर राख हो गई।

रेलवे फाटक के पास मौजूद राजकुमार माली, राधाकिशन व्यास, घनश्याम माली, कैलाश, मुरली भारती सहित अन्य युवाओं ने हालात को संभालने की कोशिश की। सभी ने साहस दिखाते हुए ट्रक पर चढ़कर आग लगी बोरियों को नीचे गिराना शुरू किया, ताकि आग को फैलने से रोका जा सके, लेकिन तेज लपटों के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका।

सड़क पर गिरती रहीं जलती हुई बोरियां

घटना की सूचना मिलने पर नापासर थाने की सीआई सुषमा शेखावत और एएसआई जगदीश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग तेजी से बढ़ती देख ट्रक चालक ट्रक को बीकानेर रोड की ओर सुनसान इलाके में ले गया। इस दौरान ट्रक से जलती हुई बोरियां सड़क पर गिरती रहीं, जिससे करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर मूंगफली के ढेर लग गए।

एक घंटे बाद पहुंची दमकल टीम

बीकानेर रोड पर एरिया की टंकी के पास ट्रक को रोककर आसपास से पानी मंगवाया गया और स्थानीय लोगों की मदद से आग को कुछ हद तक नियंत्रित किया गया। आग बुझाने के प्रयासों के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग एक घंटे बाद बीकानेर से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। इसके बाद ट्रक को वापस गौण मंडी ले जाया गया, जहां दमकल की मदद से बची हुई बोरियों पर पानी डलवाकर ट्रक को पूरी तरह खाली कराया गया।

नगर पालिका के पास दमकल वाहन नहीं

लगातार दूसरी बार ट्रक में आग लगने की घटना ने नापासर नगर पालिका क्षेत्र में दमकल सुविधा के अभाव को एक बार फिर उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका के पास दमकल जैसी आवश्यक आपात सुविधा का न होना प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, जिसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है।