बीकानेर

मधुमेह पर नियंत्रण के लिए प्रतिदिन शारीरिक अभ्यास आवश्यक

डायबिटिक केयर एंड रिसर्च सेंटर में विश्व मधुमेह दिवस पर मंगलवार को डायबिटीज मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

less than 1 minute read
Nov 15, 2023
मधुमेह पर नियंत्रण के लिए प्रतिदिन शारीरिक अभ्यास आवश्यक

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित डायबिटिक केयर एंड रिसर्च सेंटर में विश्व मधुमेह दिवस पर मंगलवार को डायबिटीज मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर डायबिटीक केयर एंड रिसर्च सेंटर के प्रभारी एवं अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि मधुमेह रोगियों को अपनी दिनचर्या में बदलाव करना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन 45 मिनट तक शारीरिक अभ्यास करना चाहिए और हर छह माह के भीतर जांच करानी चाहिए। क्योंकि मधुमेह ऐसी बीमारी से जो शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में हर माह लगभग 8000 डायबिटीज मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा लगभग 5000 रोगियों की एच.बी.ए.वन.सी जांच, 50 रोगियों के बी.एम.डी.एवं 50 रोगियों की प्लेथेज्मोग्राफी की जांच की जाती है। इसके अलावा 100 रोगियों की फाइब्रोस्कैन की जांच प्रति माह की जा रही है।

इससे पूर्व एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ.पी.के. सैनी, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कोचर तथा एंडोक्राइनोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. हरदेव नेहरा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी ने उपस्थित मरीजों में से एक महिला मरीज को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पीबीएम अस्पताल के डॉक्टर्स पर विश्वास जाताने पर आभार व्यक्त किया।डायबिटिक केयर एंड रिसर्च सेंटर की ओर से वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर मधुमेह व रक्तचाप के मरीजों के लिए शिविर लगाया गया। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार तुनवाल, डॉ. बाबुलाल मीणा, डॉ. सुभाष गौड़, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. कुलदीप सैनी, डॉ. रविदत्त, डॉ. प्रशान्त बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।

Published on:
15 Nov 2023 08:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर