बीकानेर

BDA की ‘जोड़बीड़ आवासीय योजना’ के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, 18 जुलाई को खुलेगी लॉटरी

बीकानेर जिले में 'जोड़बीड़ आवासीय योजना' के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 4 जुलाई तक कर दी गई है। कार्यालय में लगातार फार्म जमा हो रहे हैं, शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा।

less than 1 minute read
Jun 25, 2025
आवासीय योजना के लिए फॉर्म जमा करने वालों की भीड़ (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) की जोड़बीड़ आवासीय योजना के 1600 भूखण्डों के लॉटरी से आवंटन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 4 जुलाई कर दी गई है। इससे पहले यह तिथि 25 जून निर्धारित थी। BDA सचिव कुलराज मीणा ने बताया कि आवेदक अब 4 जुलाई तक आवेदन पत्र प्राप्त कर, आवश्यक दस्तावेजों और शुल्क सहित बीडीए कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

लॉटरी 18 जुलाई को, स्थान रवींद्र रंगमंच

बीडीए सचिव के अनुसार 18 जुलाई को सुबह 11 बजे रवीन्द्र रंगमंच में लॉटरी निकाली जाएगी, जिसमें चयनित आवेदकों को भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा।

30 गुणा 50 वर्गफीट के सबसे अधिक प्लॉट

जोड़बीड़ आवासीय योजना के ब्लॉक बी व डी में 34 गुणा 60 वर्गफीट माप के भूखण्डों की संख्या में संशोधन करते हुए लॉटरी के लिए प्रस्तावित 1600 भूखण्डों की अंतिम संख्या तय की गई है। विभिन्न ब्लॉक में 30 गुणा 50 वर्गफीट के 698 प्लॉट, 30 गुणा 60 वर्गफीट के 23, 34 गुणा 60 वर्गफीट के 288, 40 गुणा 70 वर्गफीट के 297 तथा 45 गुणा 80 वर्गफीट के 294 प्लॉट योजना क्षेत्र में निर्धारित चार ब्लॉक में स्थित हैं।

शनिवार-रविवार को भी खुलेगा कार्यालय

आवेदकों की सुविधा को देखते हुए प्राधिकरण कार्यालय 28 और 29 जून (शनिवार व रविवार) को भी खुलेगा। इन दोनों दिनों में कार्यालय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा और आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे।

Updated on:
25 Jun 2025 03:00 pm
Published on:
25 Jun 2025 02:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर