
Bikaner Sealdah Duronto Express
Bikaner Sealdah Duronto Express : रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने अस्थायी आधार पर 8 से 23 दिसंबर तक (नामांकित दिनों पर) गया स्टेशन पर 12259/12260 सियालदह - बीकानेर - सियालदह एसी दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।
पूर्व रेलवे के अनुसार 12259 सियालदह - बीकानेर एसी दुरंतो एक्सप्रेस 8 से 23 दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को सियालदह से प्रस्थान कर 9.10 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
8 से 23 दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एसी दुरंतो एक्सप्रेस 06.47 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन गया स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 2 मिनट के लिए रुकेगी।
Published on:
08 Dec 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
