23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी से मिलने गए जोधपुर, पीछे से चोर कर गए घर साफ

गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति अपनी बेटी से मिलने जोधपुर गया। पीछे से चोर घर में घुस गए। चोर नकदी व जेवर चुरा ले गए। वह जोधपुर से वापस लौटा तब वारदात का पता चला।

2 min read
Google source verification
बेटी से मिलने गए जोधपुर, पीछे से चोर कर गए घर साफ

बेटी से मिलने गए जोधपुर, पीछे से चोर कर गए घर साफ

बीकानेर. गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति अपनी बेटी से मिलने जोधपुर गया। पीछे से चोर घर में घुस गए। चोर नकदी व जेवर चुरा ले गए। वह जोधपुर से वापस लौटा तब वारदात का पता चला। गंगाशहर थाना पुलिस ने श्रीरामसर मेघवालों का मोहल्ला निवासी मुरलीधर पडि़हार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मकान मालिक मुरलीधर अपनी बेटी के पास जोधपुर गया हुआ था। आठ अप्रेल को वापस लौटा तो मकान के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर आलमारी का ताला तोड़कर एक सोने का छल्ला, कनौती, चांदी की अंगुठियां व सिक्के तथा 9 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

पतंग उड़ाने गया बालक पेड़ से लटका मिला

बीकानेर. घर से पतंग उड़ाने का कहकर निकले एक बालक का शव गुरुवार को पेड़ से लटका मिला। इस संबंध में जेएनवीसी थाने में मृतक के पिता लूणकरनसर हाल उदासर निवासी बनवारीनाथ ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय दीवाननाथ घर से पंतग उड़ाने का बोलकर बाहर निकला।

शाम छह बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की जो किसी ने रिसीव नहीं की। बाद में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजन तलाश कर रहे थे इसी बीच 19 अप्रेल की सुबह जयपुर रोड पर नहर के किनारे पेड़ से इस बालक का शव लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुश्तैनी मकान हड़पने का आरोप

बीकानेर. पुश्तैनी मकान को षड्यंत्र पूर्वक हड़पने और मारपीट के आरोप में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी किशन किराड़ू की ओर से कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार मोतीलाल पुत्र नारायणदास किराडू, दाऊलाल पुत्र मोतीलाल, किरण पत्नी दाऊलाल, माणकलाल पुत्र मोतीलाल,शिवकुमार पुत्र रामदयाल व्यास पर धोखाधड़ी से पट्टेशुदा मकान को हड़पने का आरोप लगाया गया है। परिवादी का कहना है कि वह और अपने पिता व चाचा के साथ पुश्तैनी मकान में गए तो आरोपियों ने घर में घुसने से रोका व मारपीट की।