बीकानेर. जामसर थाना इलाके में बच्चों के साथ सो रही महिला के साथ डरा-धमका कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने थाने में बम्बलू निवासी फरसाराम पुत्र केसराराम कुकणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बीकानेर. जामसर थाना इलाके में बच्चों के साथ सो रही महिला के साथ डरा-धमका कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने थाने में बम्बलू निवासी फरसाराम पुत्र केसराराम कुकणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि पीडि़ता के मुताबिक उसका पति मजदूरी करता है। करीब दो महीने पहले उसका पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था। रात करीब डेढ़ बजे आरोपी फरसाराम अनधिकृत रूप से छत के रास्ते घर में घुस आया। तब वह अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। आरोपी उसे नींद में उठाकर नीचे चौक में ले गया और वहां डरा-धमका कर बलात्कार किया। आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने, बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी।
एसएचओ के मुताबिक पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिनों पहले परिवार में जागरण था। वह रात को जागरण कार्यक्रम में जा रही थी। तब आरोपी ने बीच रास्ते में उसे रोक लिया और मोबाइल नंबर मांगे। उसने मोबाइल नंबर नहीं दिए और जागरण में चली गई। 27 अक्टूबर को उसके बच्चे स्कूल जा रहे थे, तब आरोपी ने उन्हें मोबाइल देते हुए कहा कि यह मम्मी को दे देना।
बच्चों ने मोबाइल लेने से इनकार कर दिया। स्कूल से आने के बाद बच्चों ने उसे और अपने पिता को घटना की जानकारी दी। तब पीडि़ता ने पति को आपबीती बताई। एसएचओ ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार को पीडि़ता का मेडिकल कराया गया।