बीकानेर

बंद सिनेमा हॉल में लगी आग, निकली लपटें, देर रात तक आग बुझाने के प्रयास

ढाई दशक से अधिक समय से पड़ा है बंद कुर्सियां, लकड़ी के सामान व पुराने सामान में लगी आगनिगम की छह दमकलों सहित सेना की दो दमकलें पहुंची मौके पर

2 min read
Nov 08, 2022
बंद सिनेमा हॉल में लगी आग, निकली लपटें, देर रात तक आग बुझाने के प्रयास

दाऊजी मंदिर रोड पर िस्थत बंद सिनेमा हॉल प्रकाश चित्र में रविवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग के धुएं व लपटें निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरा का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद एक के बाद एक पहुंचनी शुरू हुई नगर निगम की दमकल गाडि़यों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। मध्यरात्रि तक हालांकि आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन कुछ स्थानों पर आग की लपटें निकलती रहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब आठ बजे सिनेमा हॉल के साइड में बनी गली की ओर बनी खिड़की से धुआं उठने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। थोड़ी ही देर में बंद सिनेमा हॉल के तीन और साइडों में बनी खिड़कियों से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। क्षेत्र में बिजली को बंद करवाया गया। आग की सूचना शहर में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचने शुरू हो गए। मौके पर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पंकज शर्मा, सीओ सिटी दीपचंद सहित पुलिस, होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

आठ दमकलें, कई फेरे पानी

बंद सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए निगम सहित सेना की दो दमकलें जुटीं। निगम की दमकलों ने कई फेरे कर पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया। टैंकर से भी पानी की सप्लाई की गई। निगम सहायक अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक दमकल कर्मी, सिविल डिफेंस के कर्मचारी आग बुझाने में मध्यरात्रि तक जुटे रहे।

आगे दुकानें, दोनों ओर मकान
प्रकाश चित्र सिनेमा हॉल के तीन ओर खुली जगह है। पश्चिम की ओर संकरी गली है, जबकि पीछे की दस फीट की दूरी पर मकान बने हुए हैं। पूर्व की ओर आदि गणेश मंदिर का खुला परिसर व एक कमरा बना हुआ है। हॉल के आगे की ओर करीब आधा दर्जन दुकानें भी हैं। बताया जा रहा आग की भीषण लपटों के दौरान एकबारगी आस-पास के मकानों में रहने वाले लोग भी घरों से बाहर निकल आए। तीन दिशा में गली व खुला स्थान होने से आग से नुकसान होने का खतरा कम रहा। हालांकि देर रात तक आग की लपटे रुक-रुक कर निकलती रहीं।

ढाई दशक से बंद

प्रकाश चित्र सिनेमा ढाई दशक से भी अधिक समय से बंद पड़ा है। लंबे समय से बंद रहने के कारण इसके दरवाजे, खिड़कियां व पीछे की ओर बने एक शटर को नुकसान पहुंच चुका है। बंद हॉल में कुर्सिया, लकड़ी का फर्नीचर, छत की ओर लकड़ी का कार्य होने के कारण आग जल्दी फैली। आग किस कारण से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है।

संकरी गलियां, दूर ही रही दमकल
मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकलें मौजूद रहीं, लेकिन हॉल के पीछे की ओर लगी आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि गोस्वामी चौक की ओर से एक दमकल पीछे की तरफ गई, लेकिन भैंरुजी मंदिर के सामने सड़क संकरी होने के कारण आग से दूर ही रही। पास की गली भी संकरी होने से आग के नजदीक दमकल नहीं पहुंच पाई।

नहीं दिया ध्यान

वार्ड पार्षद रमजान कच्छावा ने बताया कि बंद पड़े हॉल की सुध लेने की मांग कई बार निगम प्रशासन से की गई। आग से इमारत को कितना नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इस दौरान कांग्रेस पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी, अनवर अजमेरी, नटवर जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Published on:
08 Nov 2022 08:39 am
Also Read
View All

अगली खबर