बीकानेर

बीकानेर- हरिद्वार स्लीपर बस सेवा पर लग गया ‘ब्रेक’, देखिये वीडियो

बीकानेर से हरिद्वार के बीच चलने वाली स्लीपर बस के 'ब्रेक' लग गया है।

2 min read
स्लीपर बस

बीकानेर . यात्री भार नहीं मिलने से बीकानेर से हरिद्वार के बीच चलने वाली स्लीपर बस के 'ब्रेक' लग गया है। रोडवेज आगार ने हाल ही में घाटे के चलते इस बस का संचालन बंद कर दिया है।बीकानेर से हरिद्वार के लिए फलौदी और बाड़मेर आगार की बसें ही चल रही है।

यह बसें बीकानेर होकर जाती है। बीकानेर आगार से रोडवेज की एक स्लीपर बस जनवरी माह में शुरू की गई थी, एक माह तक बस का संचालन होने के बाद भी रोडवेज की प्रति किमी निर्धारित लागत आय 17.90 तक भी नहीं पहुंच सकी। इस बस की आय महज 14 रुपए 15 पैसे ही आ रही थी।

वर्तमान में बीकानेर से अहमदाबाद व बांसवाड़ा के लिए स्लीपर कोच की रोडवेज बसें चलती है। इसमें यात्रीभार भी मिल रहा है। वहीं दिल्ली के लिए लंबे समय से स्लीपर कोच की बस का बीकानेर आगार को इंतजार है। कई बार इसके लिए मुख्यालय को अवगत कराया गया है, लेकिन दिल्ली के लिए स्लीपर कोच बस नहीं मिली।

यह है किराया
बीकानेर से हरिद्वार के बीच चलने वाली फलौदी आगार की बस का किराया 559 रुपए है, बाड़मेर आगार की बस का 637 रुपए और स्लीपर कोच बस जो बीकानेर आगार से चलाई गई थी, उसका किराया 681 रुपए था। फलौदी आगार की बस बीकानेर से ढाई बजे, बाड़मेर आगार की बस शाम साढ़े चार बजे बीकानेर के केन्द्रीय बस स्टैण्ड से चलती है।

यह भी हुई बंद
हरिद्वार के साथ ही बीकानेर से जयपुर के बीच चलने वाली सेमी डिलेक्स बस चलती थी, उसका संचालन भी बंद किया गया है। अब यह बस बीकानेर से सीकर तक ही संचालित की जा रही है। मुख्यालय ने कम यात्री भार के चलते कुछ रुट चिन्हित किए थे, इसमें यह बस भी शामिल की गई।

यात्री नहीं मिले
&किसी भी बस का संचालन यात्रीभार पर ही निर्भर है। लोगों की सुविधा के लिए बीकानेर से हरिद्वार के बीच स्लीपर बस चलाई गई थी, लेकिन एक माह तक संचालन करने के बाद भी उसको पर्याप्त यात्रीभार नहीं मिला।
इंद्रा गोदारा, आगार प्रबंधक

ये भी पढ़ें

होलाष्टक के आठ दिन शुभ कार्यों के लिए है वर्जित, पढ़े पूरी खबर

Published on:
18 Feb 2018 08:35 am
Also Read
View All

अगली खबर