
विज्ञान पार्क में न सफाई न लाइटें, धराशायी डायनासोर
बीकानेर. जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित विज्ञान पार्क बदहाल स्थिति में है। पार्क में न पूरी साफ-सफाई है और ना ही उचित प्रकाश व्यवस्था है।
वर्षो से पार्क परिसर में डायनासोर धराशायी पड़ा है। प्रतिदिन पार्क परिसर में भ्रमण करने पहुंच रहे लोग गंदगी और अंधेरे के कारण परेशान हो रहे है। कई बार न्यास प्रशासन को पार्क की समस्याओं से अवगत करवाने के बाद भी अधिकारी पार्क की सुध नहीं ले रहे है। आमजन और विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए विकसित किए गए विज्ञान पार्क के प्रति न्यास अधिकारियों की उदासीनता बनी हुई है।
विज्ञान पार्क में नियमित रूप से भ्रमण के लिए पहुंचने वाले नवीन चौधरी, काशीराम सहारण, एनएस राठौड़, सुरजाराम, तुलसीदास, डॉ.बीबीएस कपूर, प्रवीण मित्तल, नरेश कुमार आचार्य, श्याम त्रिवेदी आदि के अनुसार प्रतिदिन पार्क में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है। सफाई के अभाव में पार्क परिसर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई। लाइटें बंद पड़ी है। पार्क का आकर्षण डायनासोर लंबे समय से धराशयी पड़ा है। कई बार न्यास प्रशासन को समस्याओं से अवगत करवाने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है।
Published on:
19 Oct 2021 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
