महंगाई राहत कैंप : ऑनलाइन डेटा नहीं, गैस सिलेण्डर में नहीं मिल रही राहत
महंगाई राहत कैंप में सभी बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाने की गारंटी है। बीपीएल परिवार होने के बाद भी जो उज्जवला योजना से जुड़े नहीं हैं, उनको गैस सिलेण्डर में वर्तमान में राहत नहीं मिल पा रही है। बीपीएल परिवारों का ऑनलाइन डेटा उपलब्ध नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। गौरतलब है कि महंगाई राहत कैंप में 500 रुपए में गैस सिलेण्डर का गारंटी कार्ड केवल उन्हीं परिवारों को प्राप्त हो रहा है, जो उज्जवला योजना से जुड़े हैं व बीपीएल परिवार भी हैं।
पोर्टल से जोड़ने में दिक्कत
बीसूका सदस्य डॉ. मिर्जा हैदर बेग के अनुसार महंगाई राहत कैंप में बीपीएल परिवार की गैस डायरी को पोर्टल के माध्यम से जोड़ने में दिक्कत आ रही है। जो बीपीएल परिवार उज्जवला योजना से जुड़े है, उनको कैंप में वर्तमान में राहत मिल रही है। जो बीपीएल परिवार उज्जवला योजना से नहीं जुड़े हुए हैं, सॉफ्टवेयर में उनका डेटा कनेक्ट नहीं हो रहा है। जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार तक बात पहुंचाकर जल्द बीपीएल परिवारों को राहत दिलवाने की बात की गई है।
सभी बीपीएल परिवारों को मिलेगा लाभ
उज्जवला योजना से जुड़े बीपीएल परिवारों की जानकारी जुड़ रही है। जो बीपीएल परिवार उज्जवला योजना से जुड़े हुए नहीं हैं, उनके दिक्कत आ रही है। महंगाई राहत कैंप के दौरान सभी बीपीएल परिवारों को गैस सिलेण्डर में दी जा रही राहत का लाभ मिलेगा। कैंप में पहुंच रहे बीपीएल परिवारों का डेटा सरकार को भेजा जा रहा है, यह डेटा जुड़ते ही लाभ मिल जाएगा।
- पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), बीकानेर।