
Bikaner Nagar Nigam
बीकानेर. नगर निगम क्षेत्र से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य मार्गों पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी अंधेरा छाया हुआ है। इन मार्गों पर अधिक रोशनी के लिए विद्युत पोल बढ़ाए गए हैं। इनमें पुराने पोल के साथ नए पोल भी लगाए गए, लेकिन नए पोल पर अभी तक एलईडी लाइटें नहीं लगी हैं। लाइट नहीं होने से इन सड़कों पर रात को दुर्घटनाओं की आशंका रहती है।
बताया जा रहा है कि नगर निगम के विद्युत कंपनी को भुगतान नहीं करने से लाइट लगाने का काम अटका हुआ है। शहर से निकल रहे हाईवे व अन्य सड़कों पर नगर निगम ने बिजली की पोल तो लगा दिए, लेकिन एलईडी लाइटों का काम देख रही ईईएसएल कम्पनी ने बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर नई एलईडी लाइटें लगाने का काम रोक दिया है। हालांकि कंपनी ने पुराने पोल की लाइटें शिफ्ट कर दी हैं। कंपनी अब इन लाइटों के मेंटिनेंस का काम कर रही है। एेसे में पूगल रोड और श्रीगंगानगर रोड, गजनेर रोड सहित शहर के कई क्षेत्रों में रात को अंधेरा रहता है।
हाईवे पर २०० पोल पर बिजली नहीं
राष्ट्रीय राजमार्गों पर दो सौ से अधिक विद्युत पोल पर एलईडी लाइटें लगी हुई नहीं हैं। निगम जानकारी के अनुसार पूगल रोड पर करीब ३०, श्रीगंगानगर रोड पर १०० से अधिक और अन्य मार्गों पर करीब सौ लाइटें लगना बाकी है।
दूसरे चरण का काम बाकी
ईईएसएल केप्रोजेक्ट इंजीनियर कार्तिक व्यास ने बताया कि कम्पनी ने पहले चरण में २९,५९८ लाइटें लगाई थी। इस पर खर्च करीब साढे़ पांच करोड़ रुपए का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। कम्पनी ने दूसरे चरण का काम भी करीब आधा कर दिया है। ९५१५ लाइटों में से करीब आधी लग चुकी हैं। नगर निगम बकाया भुगतान में देरी कर रहा है। व्यास ने बताया कि
मई से नई लाइटें लगाना बंद कर दिया गया है।
शीघ्र करेंगे भुगतान
एलईडी लाइटों का काम देख रही कम्पनी का भुगतान बकाया है। निगम भुगतान के लिए प्रयासरत है। कम्पनी को शीघ्र भुगतान करने के प्रयास चल रहे हैं। नई लाइटें नहीं लगाने की जानकारी मिली है।
प्रदीप के गावंडे, आयुक्त, नगर निगम बीकानेर
Published on:
08 Jul 2018 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
