नगर निगम- सुचारु और सुव्यवस्थित सफाई व्यवस्था की कवायद
बीकानेर. नगर निगम क्षेत्र के वार्डों की सुचारु और सुव्यवस्थित सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारी अब वार्डों में पहुंचेंगे। निगम अधिकारी सुबह और शाम निर्धारित वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके लिए अधिकारियों को वार्डों का आवंटन किया गया है। अधिकारी सतत बूप से आवंटित वार्डों में सफाई व्यवस्था पर नजर रखेंगे। निगम आयुक्त सहित सात अधिकारी नियमित रूप से सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।
इनको सौंपी जिम्मेदारी
निगम आयुक्त के एल मीणा के अनुसार, प्रत्येक अधिकारी को 10 से 14 वार्ड तक आवंटित किए गए हैं। ये अधिकारी सुबह और शाम आवंटित वार्डों में पहुंचेंगे। इस कार्य की जिम्मेदारी उपायुक्त सुमन शर्मा, उपायुक्त राजेन्द्र कुमार, सचिव हंसा मीणा, राजस्व अधिकारी अल्ताफ बानो, राजस्व अधिकारी कंचन राठौड़ और मुख्य लेखाधिकारी सुमेर सिंह भाटी को सौंपी गई है।
इन वार्डों में पहुंचेंगे आयुक्त
निगम आयुक्त के एल मीणा भी दस वार्डों में सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे। मीणा वार्ड संख्या 9,10,11,12,13,14,32,33,34, 35 की मॉनिटरिंग करेंगे। आयुक्त ने बताया कि अधिकारियों की ओर से वार्डों में पहुंचकर मॉनिटरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
करेंगे औचक निरीक्षण
आयुक्त के अनुसार, अधिकारी आवंटित वार्डों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की जानकारी लेंगे। सुबह 6 बजे से 11 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे के मध्य निरीक्षण करेंगे।
80 वार्डों पर 7 अधिकारी
नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डों के निरीक्षण का जिम्मा निगम के सात अधिकारियों को सौंपा गया है। ये अधिकारी आवंटित वार्डों का सुबह और शाम औचक निरीक्षण करेंगे।
पटरी से उतर रही व्यवस्था
शहर में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर रही है। कचरा परिवहन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों का टेंडर सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। वार्डों में कचरे के अनुसार ट्रैक्टर ट्राॅलियों के पूरे फेरे भी नहीं हो पा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। छोटी-छोटी गलियों में एक हफ्ते बाद तक न झाडू लग रहा है और न ही नालियां साफ हो रही हैं। बारिश का मौसम सिर पर है। नाले कचरे से अटे पड़े हैं।