बीकानेर

अब जमीनें बेचकर राजस्व अर्जित करेगा नगर निगम

अब जमीनें बेचकर राजस्व अर्जित करेगा नगर निगम

less than 1 minute read
Oct 12, 2022
अब जमीनें बेचकर राजस्व अर्जित करेगा नगर निगम

बीकानेर . राजस्व अर्जित करने में पिछड़ रहा नगर निगम अब अपनी जमीनें बेचेगा। निगम नीलामी के माध्यम से तीन स्थानों पर आवासीय व व्यावसायिक प्रवृत्ति की जमीनें बेचकर राजस्व प्राप्त करेगा। इसके लिए नीलामी के कार्यक्रम को निर्धारित कर दिया गया है। निगम नीलामी के जरिए डेढ दर्जन आवासीय भूखण्ड व पांच व्यावसायिक दुकानों को बेचेगा। भूखण्डों की नीलामी से निगम को करीब पांच करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व की संभावना है।

यहां इतने भूखण्ड

निगम सालमनाथ आवासीय योजना में विभिन्न क्षेत्रफल के छह भूखण्ड़ों की नीलामी करेगा। वहीं जवाहर सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल के पास सात, नवल विहार आवासीय योजना में पांच आवासीय भूखण्डों की नीलामी करेगा। वहीं इसी योजना क्षेत्र में पांच दुकानों के व्यावसायिक भूखण्ड भी नीलाम किए जाएंगे।

यहां बेचेगा जमीनें

नगर निगम नीलामी के जरिए सालमनाथ आवासीय योजना, जवाहर सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल के पास और नवल विहार आवासीय योजना में भूखण्डों का विक्रय 18 से 21 अक्टूबर के मध्य करेगा। सालमनाथ व जवाहर स्कूल के पास आवासीय प्रवृत्ति के भूखण्डों की नीलामी होगी, जबकि नवल विहार आवासीय योजना में भूखण्ड संख्या 25 में पांच दुकानों के व्यावसायिक भूखण्ड नीलामी के जरिए बेचे जाएंगे।

होगा विकास, मिलेगा राजस्व

सालमनाथ योजना, नवल विहार योजना व जवाहर स्कूल के पास नीलामी के माध्यम से आवासीय व व्यावसायिक भूखण्ड़ों को विक्रय करने का कार्यक्रम बनाया गया है। निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा के अनुसार भूखण्डों की नीलामी से निगम को राजस्व प्राप्त होगा। वहीं संबंधित क्षेत्र में आवासीय व व्यावसायिक निर्माण होने से लोगों को लाभ होगा व क्षेत्र का विकास भी होगा।

Published on:
12 Oct 2022 10:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर