31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाचा के हत्यारों को आजीवन कारावास

गंगाशहर के रामदेव नगर के पास 2012 में चाकू घोप कर की थी हत्या

2 min read
Google source verification
चाचा के हत्यारों को आजीवन कारावास

चाचा के हत्यारों को आजीवन कारावास

दस साल पहले चाचा की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या करने वाले अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। सोमवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या सात की न्यायाधीश श्वेता शर्मा ने यह फैसला दिया।
अधिवक्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि न्यायालय ने किश्मीदेसर निवासी आसुराम पुत्र प्रभुराम की हत्या के अभियुक्त किश्मीदेसर निवासी शांतिलाल पुत्र भंवरलाल गहलोत, हड़मान पुत्र देवाराम, गणेश पुत्र धन्नाराम, बबलू उर्फ प्रेम पुत्र धन्नाराम, मुकेश पुत्र देवाराम एवं जेएनवीसी निवासी मूलचंद पुत्र भंवरलाल गहलोत को हत्या के मामले में दोषी करार दिया। अभियुक्त मृतक के रिश्ते में भतीजे लगते हैं। सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अभियुक्तों पर अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा नहीं कराने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वही दूसरी ओर मामले में एक अभियुक्त धन्नाराम की एक साल पहले मौत हो गई थी जिस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ कार्रवाई स्थगित कर दी थी। न्यायालय में 14 गवाहों के बयान करवाए गए।

एक साल पहले एक अभियुक्त का हुआ निधन
हत्या के मामले के अभियुक्त धन्नाराम मृतक के ताऊ का बेटा था। धन्नाराम की करीब एक साल पहले ही मौत हुई है। न्यायालय का सजा का फैसला अभियुक्त के मरने के बाद आया है।


मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था
मृतक के दत्तक पुत्र अमित ने कहा कि उसे व उसके परिवार को देश की न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था। दस साल के बाद हमें न्याय मिला। मेरे पिता के हत्यारों को सजा मिली, उनकी आत्मा को अब शांति मिलेगी। न्याय पालिका को बार-बार प्रणाम करता हूं।

न्यायालय परिसर में खुशी व गम का माहौल
आसुराम हत्याकांड को लेकर सोमवार को न्यायालय संख्या सात में फैसला सुनाया जाना था। न्यायालय परिसर में परिवादी पक्ष व अभियुक्त व उनके परिजन भी मौजूद थे। न्यायधीश ने जैसे फैसला सुनाया परिवादी पक्ष के चेहरे पर खुशी छा गई जबकि अभियुक्तों के चेहरे उतर गए। उनकी आंखो से आंसु छलक पड़े।


यह है मामला
गंगाशहर थाना क्षेत्र के किश्मीदेसर निवासी आसुराम पुत्र प्रभुराम गहलोत सात दिसंबर-2012 की शाम साढ़े सात बजे खेत से घर आ रहा था। तब रामदेव नगर में रांका भवन के पास पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने आसुराम की चाकू व गुप्ती घोप कर हत्या कर दी थी। वारदात के समय मृतक की मां भी साथ थी। बीच-बचाव करने के दौरान वह भी घायल हुई थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मृतक के दत्तक पुत्र अमित गहलोत की ओर से गंगाशहर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।10:01 AM

Story Loader