
बीकानेर : आठ बार ओटीपी नंबर पूछे, खाते से निकल गए चार लाख रुपए
बीकानेर. करमीसर निवासी मुन्नीराम जाट के बैंक खाते से किसी व्यक्ति ने Online fraud ऑनलाइन धोखाधड़ी कर करीब चार लाख रुपए निकाल लिए। पीडि़त मुन्नीराम ने इसकी रिपोर्ट कोटगेट थाने में दर्ज करवाई है। kotgate thana कोटगेट थाना पुलिस के अनुसार परिवादी मुन्नीराम ने रिपोर्ट दी कि उसने समता नगर स्थित एक एटीएम से पांच हजार रुपए निकालने चाहे, लेकिन रुपए नहीं निकले और उसके खाते से बैलेंस कम हो गया। इसकी शिकायत उसने बैंक के कस्टमर केयर को १९ अगस्त को टोल फ्री नम्बर पर दर्ज करवा दी।
इसके बाद उसके मोबाइल पर २३ अगस्त को एक फोन आया, जिसमें उसने खुद को कस्टमर केयर का व्यक्ति बताया और कहा कि आपके पांच हजार रुपए वापस खाते में डालने का प्रोसेस कर रहा हूं। आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी बताने होंगे। पीडि़त ने उसके कहे अनुसार ओटीपी नम्बर बता दिए। आरोपी ने आठ बार ओटीपी नम्बर मोबाइल पर भेजे थे, जिसे उसको बताए। पीडि़त ने बताया कि उसके खाते से ४०,६८९५ रुपए की राशि निकाल ली गई। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
14 Sept 2019 09:19 am

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
