बीकानेर. बजरी माफिया, अवैध खनन, अवैध रॉयल्टी वसूली में नेताओं और अफसरों की लिप्तता, टोल हटाने, किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बुधवार को हुंकार भरी। सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोलायत से वाहनों के काफिले के रूप में जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने समर्थकों के कलक्ट्रेट के सामने धरना शुरू कर दिया।इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बेनीवाल समर्थकों के साथ वार्ता की। बेनीवाल देर रात तक समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे।