
बीकानेर से अजमेर, उदयपुर, प्रतापगढ़ व गडरा के लिए रोडवेज की नई बसें
बीकानेर. यात्रियों की सुविधा के लिए अगले माह रोडवेज की चार नई बसें चलाई जाएंगी। केन्द्रीय बस स्टैण्ड से शुरू होने वाली नई बसों के शिड्यूल को शीतकालीन समय सारणी में जोड़ा गया है। आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि उदयपुर, प्रतापगढ़, अजमेर और गडरा के लिए नई बसें संचालित की जा रही है। बीकानेर से उदयपुर के बीच मंे एक एक्सप्रेस बस संचालित की जा रही है, एक अक्टूबर से एक सेमी डिलेक्स बस शुरू की जाएगी। इसी तरह प्रतापगढ़ के लिए वाया अजमेर एक अक्टूबर से एक्सप्रेस बस चलेगी। बीकानेर से अजमेर के बीच में भी एक एक्सप्रेस व बीकानेर से गडरा के बीच एक्सप्रेस बस चलेगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
यह रहेगी समय सारणी
बीकानेर-उदयपुर वाया जोधपुर सुबह १०:३० रवाना होकर रात ११:१५ बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी तरह उदयपुर से सुबह १०:३० रवाना होकर रात को बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह बीकानेर-अजमेर के बीच में सुबह ७:१५ बजे रवाना होगी, जो अपराह्न ३:०० बजे पहुंचेगी। वापसी में यह बस अपराह्न ४:१५ बजे रवाना होकर रात ११:३० बजे बीकानेर पहुंचेगी।
बीकानेर-गडरा के लिए वाया फलौदी, पोकरण
सुबह ६:३० बजे रवाना होकर शाम ६:३० बजे गडरा पहुंचेगी। गडरा बाड़मेर से आगे है। इसके अलावा एक अक्टूबर से नई समय सारणी में बीकानेर-जालौर के बीच चलने वाली बस के समय में परिवर्तन किया गया है, यह बस सुबह १०:३० चलती थी, जो अब एक अक्टूबर से ११ बजे चलेगी।
बीकानेर-प्रतापगढ़ के बीच वाया अजमेर
सुबह ८:४५ बजे रवाना होकर रात को ११:०० बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह सुबह ९:३० बजे वहां से रवाना होकर रात को ११ बजे बीकानेर पहुंचेगी।
Published on:
25 Sept 2019 10:47 am

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
