30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन सट्टा लगाते छह बुकी पकड़े, 73 हजार रुपए व 7 मोबाइल जब्त

नोखा पुलिस ने रविवार रात को विश्वकप क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में छह बुकी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से सात मोबाइल और 73 हजार 540 रुपए सट्टा राशि जब्त की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
 क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते गिरफ्तार किए गए छह बुकी।

 क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते गिरफ्तार किए गए छह बुकी।

आरोपियों की पहचान जैन मंदिर के पास पांचू निवासी अमित जैन पुत्र बच्छराज जैन, तिरुपति नगर नोखा निवासी दिलीप पुत्र ताराचंद ईनाणी, जोरावरपुरा निवासी महावीर मूंधड़ा पुत्र जवाहरमल, रोड़ा निवासी ओनू पुत्र बाबूलाल भट्टड़, लखोटिया प्याऊ के पास नोखा निवासी महेश पुत्र मनसुख लखोटिया, उड़सर निवासी रामप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र मामराज बिश्नोई के तौर पर हुई है। ये भारत व न्यूजीलैंड के मैच पर सट्टा लगवाते समय पकड़े गए।

सीआई आलोक सिंह ने बताया कि बताया कि पुलिस टीम ने विश्वकप मैचों पर सट्टा करने वाले बुकियों के संबंध में सूचना एकत्रित कर रविवार रात को मोहनपुरा में वेयर हाउस के पास उड़सर निवासी गौरीशंकर बिश्नोई के मकान पर छापा मारा। जहां मकान में बैठकर विश्वकप लीग के भारत व न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन अलग-अलग एप्लीकेशन से सट्टा लगाते छह बुकियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने में काम लिए जा रहे छह मोबाइल और 73540 रुपए सट्टा राशि जब्त की गई।

सरगर्मी से तलाश जारी

आरोपी दिलीप इनाणी, अमित जैन, महावीर मूंधड़ा, ओनू भट्टड़ व अन्य गिरफ्तार आरोपियों की ओर से बड़े बुकी नोखा निवासी रौनक बांठिया पुत्र राजू बांठिया व रामलाल उर्फ आरएल झंवर से ऑनलाइन अलग-अलग एप्लीकेशन के माध्यम से आईडी लेकर विश्वकप क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा किया जा रहा था। पुलिस बुकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। साथ ही रौनक बांठिया, आरएल झंवर व मकान मालिक गौरीशंकर बिश्नोई को नामजद कर सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसमें संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसकी जांच सीओ संजय बोथरा कर रहे हैं। गिरफ्तार बुकियों को बीकानेर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Story Loader