30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्कर आमीन ने कार में सफर कर बिताया डेढ़ माह, तीन बार बीकानेर आया

bikaner news : बीकानेर. प्रदेश का टॉप-10 अपराधी हथियार तस्कर आमीन खान Weapon smuggler Amen Khan ने फरारी का डेढ़ महीना कार में प्रदेश के विभिन्न जिलों में सफर कर बिताया। इस दौरान वह रात को होटलों में ठहरता और दिन में सफर करता। फरारी के दौरान वह तीन बार बीकानेर आया था।

3 min read
Google source verification
तस्कर आमीन ने कार में सफर कर बिताया डेढ़ माह, तीन बार बीकानेर आया

तस्कर आमीन ने कार में सफर कर बिताया डेढ़ माह, तीन बार बीकानेर आया

बीकानेर. प्रदेश का टॉप-10 अपराधी हथियार तस्कर आमीन खान ने फरारी का डेढ़ महीना कार में प्रदेश के विभिन्न जिलों में सफर कर बिताया। इस दौरान वह रात को होटलों में ठहरता और दिन में सफर करता। फरारी के दौरान वह तीन बार बीकानेर आया था, सोमवार को चौथी बार आया तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोटगेट पुलिस ने मंगलवार को हथियार तस्कर आमीन व उसके साथ गोपाल धोबी को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए ३१ अगस्त तक रिमांड पर लिया है।

कोटगेट सीआइ धरम पूनिया ने बताया कि आमीन व गोपाल को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। आमीन से एक व्र्यच्युअल नंबर मिला है। फरारी के दौरान यह किस-किस के संपर्क मे ंरहा है इसका पता करेंगे। आमीन व गोपाल पहले से परिचित थे। गोपाल पहले फड़बाजार में अपने पुश्तैनी मकान में रहता था। बाद में उसने अपना मकान रामपुरा बस्ती गली नंबर सात में बना लिया। आमीन फरारी के दौरान चार बार बीकानेर आया था और यहां पर दो से तीन दिन तक ठहरा था। वह सोमवार को चौथी बार बीकानेर आया और गोपाल धोबी के मकान में ठहरा था।

साथ ही वह हाल में गैरसर गांव भी गया था। आमीन बीकानेर से दस किलोमीटर के दायरे में ही रहता था लेकिन कभी भी शहर में नहीं आया। एएसपी सिटी पवन मीणा ने बताया कि आमीन और गोपाल से पिस्तौल व जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। इस संदर्भ में नयाशहर सीआइ ईश्वरप्रसाद जांगिड़ की ओर से आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीआई कोटगेट धरम पूनियां को सौंपी गई है।

फरारी की मुख्य वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार हथियार तस्कर आमीन के पैरोल से फरार होने की वजह सर्वोदय बस्ती निवासी इमरान खान है। आमीन के रुपयों का हिसाब-किताब इमरान के पास रहता था। बताते हैं कि इमरान ने आमीर के करीब सात-आठ करोड़ रुपए का गबन कर लिया और यहां से भाग गया। यह उसी से अपना हिसाब चुकता करने के लिए पैरोल से फरार हुआ था।

यह है मामला
हथियार तस्कर कांग्रेस नेता रामकिशन हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। आमीन आठ अप्रेल-१८ को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से श्रीगंगानगर जेल में शिफ्ट किया गया था। श्रीगंगानगर जेल में रहने के दौरान अपने १२ साल के बेटे की किडनी का इलाज कराने के लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण-पत्र पेश कर आपात पैरोल लेक फरार हो गया था। इस संबंध में श्रीगंगानगर के शहर कोतवाली थाने में अमीन, उसकी जमानत देने वाली पत्नी मेहरुनिसा और फड़बाजार निवासी देवेन्द्र भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस तीन जनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा को मुखबिर से आमीन के रामपुरा बस्ती गली नंबर सात में गोपाल धोबी के मकान में छिपा होने की सूचना मिली थी। इस पर एएसपी सिटी पवनकुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, नयाशहर सीआइ ईश्वरप्रसाद जांगिड़, बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा व कोटगेट सीआइ की टीम ने उसे दबोचा था।

एटीएस, एसओजी भी करेगी पूछताछ
पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को भी आमीन की तलाश थी। यह प्रदेश में बड़ा हथियार सप्लायर था। इससे एटीएस व एसओजी के अधिकारी भी पूछताछ करेंगे। पांच दिन के रिमांड के दौरान फरारी में किन-किन लोगों ने इसी आर्थिक, खान-पान व ठहरने की व्यवस्था की इसका पता लगाया जाएगा। इतना ही नहीं इसके फरारी के पीछे क्या कारण रहा इसका भी पता लगाया जाएगा।

हथियारों के बारे में कर रहे पूछताछ
हथियार तस्कर आमीन व उसके साथी को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। फरारी के दौरान किस-किस के संपर्क में रहा, किसे और कितने हथियार सप्लाई किए हैं इस बारे में पूछताछ करेंगे। प्रदेश का वांछित अपराधी होने के कारण कई और जिलों की पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी।
प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक

Story Loader