बीकानेर

140 से अधिक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, आज से शुरू होंगे सुपर-8 के मैच

राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और बीबीएस स्कूल परिसर में 140 से अधिक मुकाबले खेले गए।

less than 1 minute read
Sep 21, 2023
140 से अधिक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, आज से शुरू होंगे सुपर-8 के मैच

67वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में दूसरे दिन राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और बीबीएस स्कूल परिसर में 140 से अधिक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के अंडर 17 और 19 वर्ष वर्ग में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान कई टीमों ने अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में गुरुवार से सुपर-8 के मुकाबले शुरू होंगे। फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) अनिल बोड़ा ने बताया कि 19 से 23 सितंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन बालिका वर्ग में बीकानेर, सत्र प्रयांक बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर ग्रामीण, उदयपुर तथा सीकर ने जीत हासिल की। वहीं बालक वर्ग में सीकर, जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर व बाड़मेर ने जीत हासिल की। पहले राउंड में 6-6 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें तीन मैच हारने वाली टीमें बाहर हो गईं। वहीं बाकी बची टीमों ने सुपर-8 में प्रवेश किया। सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए हैं।

Published on:
21 Sept 2023 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर