15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम के धोरों सा विकसित हो रहा रायसर डेजर्ट, बना पर्यटकों की नई पसंद

-सैलानी और स्थानीय लोग उठाते हैं केमल सफारी व जीप सफारी का लुत्फ  

2 min read
Google source verification
सम के धोरों सा विकसित हो रहा रायसर डेजर्ट, बना पर्यटकों की नई पसंद

सम के धोरों सा विकसित हो रहा रायसर डेजर्ट, बना पर्यटकों की नई पसंद

अतुल आचार्य.

बीकानेर.रायसर के धोरे इन दिनों पर्यटकों की नई पसंद के रूप में पहचान कायम कर रहे है। यहां पर जैसलमेर के सम जैसे धोरों सा नजारा विकसित होने लगा है। शाम को सूर्यास्त होते ही सूर्य की लालिमा के साथ रेतीले धोरों पर कैमल सफारी का लुत्फ उठाने लोग पहुंचते हैं। नाइट कैम्प की रौनक भी यहां खूब दिखने लगी है। धोरों में स्थित डेजर्ट कैंप और आसपास स्थित फार्म हाउस व रेसोर्ट में पर्यटकों का रुकना इस क्षेत्र के प्रति पर्यटकों का बढ़ता आकर्षण दिखाता है। यहां डेजर्ट कैंप्स में शाम ढलने के साथ ही 'केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देशÓ जैसे राजस्थानी गीत गूंजने लगते हैं।

रायसर क्षेत्र को पर्यटक कैमल सफ ारी, जीप सफ ारी के साथ-साथ देशी खाने के लिए ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कोरोना के चलते विदेशी पावणो का आना अभी कम है। फिर भी देशी पर्यटक यहां खूब आने लगे हैं। साथ ही बीकानेर से स्थानीय परिवार भी इस नई डेस्टीनेशन का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं।

कैमल सफारी व जीप सफारी का आनन्द
यहां इन डेजर्ट कैंप में अभी शाम के समय में देशी पर्यटक व स्थानीय लोग आते हैं। देर शाम को पार्टियों के आयोजन के लिए भी बुकिंग होती है। पर्यटन से जुड़े राजू सिंह ने बताया कि यहां एक व्यक्ति के ठहरने का किराया दो से ढाई हजार रुपए तक है। इसमें कैमल व जीप सफ ारी, स्विस टैंट (लग्जरी कमरा), सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देशी खाने का पैकेज दिया जाता है।

रोजाना पहुंचते है लोग
रायसर और आसपास के करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में करीब 8 से 10 डेजर्ट कैंप है। जहां लुत्फ उठाने सैलानी और स्थानीय लोग आते है। इन दिनों यहां रोजाना करीब 100 से 150 लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है। वही अगर आम दिनों की बात करें तो करीब 700 से 800 सैलानी यहां पहुंचते है। लेकिन अभी विदेशी पर्यटक का आना बंद है वहीं देशी पर्यटक भी कम है। आमतौर पर सितंबर से फरवरी तक सीजन रहता है।

रायसर के धोरे बनी पसंद

कोरोना के चलते विदेशी पर्यटकों के बिना सब सूना है लेकिन अभी देशी पर्यटक और स्थानीय लोग रायसर में स्थित डेजर्ट कैंप का रुख कर रहे है। यह कैंप पर्यटकों की नई पसंद बन गया है। पर्यटक यहां पर कैमल सफ ारी व जीप सफ ारी के साथ-साथ देशी खाने का भी लुत्फ उठाते है।
- विनोद भोजक, पर्यटन व्यवसायी