29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner News : बीकानेर को मिले तोहफे ही तोहफे, म्यूजियम सर्किल पर 125 करोड़ का बनेगा आरओबी

Bikaner News : राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया म्यूजियम सर्किल पर 125 करोड़ की लागत से आरओबी बनेगा। डीपीआर तैयार हो गया है। 55 करोड़ की लागत से कबीर वाटिका बन रही है। पहली बार 15-15 करोड़ की लागत से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कें बन रही हैं। बीकानेर की हो गई है बल्ले-बल्ले।

2 min read
Google source verification
Bikaner receives so many gifts just before new year 2026 Rs 125 crore railway Over Bridge will be constructed at Museum Circle

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा। फोटो पत्रिका

Bikaner News : बीकानेर शहर के सबसे व्यस्त म्यूजियम सर्किल पर 125 करोड़ रुपए की लागत से रेल ओवरब्रिज (आरओबी) बनने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही 55 करोड़ की लागत से कबीर वाटिका, हर विधानसभा क्षेत्र में 15-15 करोड़ की सड़कें, इलेक्ट्रिक सिटी बस, 4 हजार स्ट्रीट लाइट और मिनी सचिवालय जैसे प्रोजे€क्ट्स के साथ वर्ष 2026 को बीकानेर के लिए विकास का नया अध्याय बताया गया है।

छह माह में कोटगेट-सांखला अंडरब्रिज, मार्च तक सड़कें

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को कले€क्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोटगेट और सांखला अंडरब्रिज का कार्य अगले छह माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15-15 करोड़ रुपए सड़कों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। मार्च तक शहर की अधिकांश सड़कों का काम पूरा हो जाएगा। वहीं, शहर के प्रमुख चौराहों को अगले 2 माह में दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कबीर वाटिका, इलेक्ट्रिक सिटी बस और मिनी सचिवालय

सुमित गोदारा ने बताया कि 55 करोड़ रुपए की लागत से बन रही कबीर वाटिका बीकानेर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा जल्द शुरू होगी। 4 हजार नई स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। एक ही छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालयों के लिए मिनी सचिवालय का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा।

सोलर से दिन में बिजली, रोजगार भी बढ़े

उन्होंने कहा कि विकास के साथ प्राकृतिक संसाधनों पर असर पड़ता है, लेकिन सोलर प्रोजेक्ट्स के चलते किसानों को दिन में बिजली मिल पा रही है और युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत करोड़ों पौधे लगाए गए हैं।

मूंगफली खरीद में पहली बार 42 सेंटर

खाद्य मंत्री ने बताया कि मूंगफली खरीद के लिए पहली बार 42 सेंटर खोले गए, जहां 72 हजार 512 टोकन जारी किए गए हैं। अब तक 10 हजार 838 टोकन की तुलाई हो चुकी है और यह प्रक्रिया दो माह तक जारी रहेगी।

बीडीए-निगम में वर्षों से जमे कार्मिक बदलेंगे

गोदारा ने कहा कि बीडीए और नगर निगम में एक ही स्थान पर वर्षों से बैठे कार्मिकों को बदलने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमजन के जायज कामों में अड़चन न आए। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं निर्माण कार्य में गुणवत्ता खराब लगे तो जिला प्रशासन को अवगत कराएं।