18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Highway : राजस्थान के लिए अच्छी खबर, सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर हाईवे अब होगा फोर लेन, इससे होंगे ये फायदे

Rajasthan Highway : राजस्थान के लिए अच्छी खबर। सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर हाईवे अब चार लेन का होगा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क के चार लेन निर्माण से देश की रक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Good news Suratgarh and Sri Ganganagar highway will be four-lane

फोटो - AI

Rajasthan Highway : राजस्थान के लिए अच्छी खबर। सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर हाईवे अब चार लेन का होगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सूरतगढ़-गंगानगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-62) को दो लेन से चार लेन करने की स्वीकृति दे दी है। सूरतगढ़ व श्रीगंगानगर हाईवे की 75.5 किमी लंबाई की इस सड़क को चार लेन करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय ने 1022.57 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सड़क के चार लेन निर्माण से देश की रक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

राजस्थान-पंजाब के बीच अंतरराज्यीय संपर्क होगा मजबूत

राजस्थान के सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर तक फैले राष्ट्रीय राजमार्ग-62 के 75.550 किलोमीटर लंबे हिस्से को चार लेन में परिवर्तित करने से राजस्थान को बहुत फायदा होगा। भारत की पश्चिमी सीमा के निकट रणनीतिक रूप से स्थित यह परियोजना सैन्य गतिशीलता और रक्षा रसद के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे राजस्थान और पंजाब के बीच अंतरराज्यीय संपर्क भी मजबूत होगा।

पर्यटन, ग्रामीण विकास और सतत परिवहन एकीकरण को मिलेगा बढ़ावा

साथ ही सूरतगढ़-गंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग के चार लेन के होने से कृषि व्यवसाय, वस्त्र और खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों को व्यापक बाजारों से जोड़कर क्षेत्रीय औद्योगिक और कृषि विकास को गति मिलेगी। बेहतर मार्ग व्यवस्था से पर्यटन, ग्रामीण विकास और सतत परिवहन एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान प्रगति और समृद्धि की ओर होगा अग्रसर

राष्‍ट्रीय राजमार्ग-62 पर सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर सुदृढ़ीकरण होने से भारत की रणनीतिक ताकत बढ़ेगी। सशस्त्र बलों को बेहतर संपर्क उपलब्‍ध होगा, नए रोजगारों का सृजन होगा, जिससे राजस्थान प्रगति और समृद्धि की ओर अग्रसर होगा।