महाजन. अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर गुरुवार देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की जान चली गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महाजन. अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर गुरुवार देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की जान चली गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार हाइवे पर रानीसर के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी।
युवक का चेहरा बुरी तरह से कुचल जाने के कारण पहचान करने में परेशानी हुई। मोबाइल के जरिये मृतक की पहचान ढाणी छिपलाई निवासी भजनलाल पुत्र जगदीश नायक के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो वे महाजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि भजनलाल रात 10 बजे खेत के लिए रवाना हुआ था। वापिस आते समय हादसे का शिकार हो गया। मृतक भजनलाल के छोटे भाई राकेश कुमार ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया।
डिग्गी में डूबने से युवक की मौत
खाजूवाला. थाना क्षेत्र के चक 20 पीकेडी में एक युवक की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार 20 पीकेडी में 22 वर्षीय मनप्रीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह अपने खेत में कार्य के दौरान डिग्गी में पाइप लगाने गया था, जिसका पैर फिसल गया और डूबने से युवक की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला लाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़. नाबालिग बालिका को बहला-फुसला कर भगा ले जाने पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाबालिग को दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने आरोपी चैनाराम पुत्र भागुराम नायक निवासी ढढेरू बीदासर को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार गत 15 नवम्बर को अपने ननिहाल श्रीडूंगरगढ़ आई बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला बालिका के चाचा ने आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाया था।