बीकानेर

अब रोबोट करेगा शहर के सीवर मैनहॉल की सफाई

आरयूआईडीपी ने खरीदे दो रोबोट

2 min read
May 25, 2023
अब रोबोट करेगा शहर के सीवर मैनहॉल की सफाई

-विमल छंगाणी
बीकानेर. शहर के सीवर मैनहॉल की सफाई अब रोबोट के माध्यम से होगी। मैनहॉल की सफाई श्रमिकों के स्थान पर अब रोबोट करेंगे। रोबोट बाहर बैठे ऑपरेटर से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार मैनहोल के अंदर सफाई कार्य करेगा। चैंबर में जमा पत्थर, कचरा और गंदगी को बकेट में डालकर बाहर भेजेगा। रोबोट के माध्यम से होने वाले सफाई कार्य में तीव्रता भी रहेगी। आरयूआईडीपी ने दो रोबोट की खरीद की है। एक साल तक संबंधित फर्म इन रोबोट का ऑपरेटिंग कार्य संपादित करेगी। आरयूआईडीपी इन रोबोट को निगम को देगा।

88 लाख की लागत
आरयूआईडीपी ने शहर के मैनहॉल की सफाई के लिए दो रोबोट की खरीद की है। दोनो रोबोट बीकानेर पहुंच गए हैं। इनके इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है। जल्द इन दोनों रोबोट को सप्लाई करने वाली फर्म की ओर से डेमो दिया जाएगा।

ऐसे करेगा कार्य
रोबोट सप्लाई करने वाली फर्म राजकमल बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि रोबोट के रोबोटिक हैण्ड के माध्यम से चैंबर में सफाई कार्य होगा। इसमें सेंसर्स भी लगे हुए हैं। अगर चैंबर के अंदर किसी प्रकार की विषैली गैस है तो इसकी तुरंत सूचना देगा। इसमें कैमरे भी लगे हुए हैं जिनके माध्यम से सफाई कार्य के दौरान पूरी नजर रखी जा सकेगी, कि सफाई कार्य कहां करना है व कितना हो चुका है।


जल्द सड़कों पर दिखेगा

आरयूआईडीपी की ओर से खरीदे गए दोनों रोबोट जल्द शहर की सड़कों पर सीवर मैनहॉल की सफाई करते नजर आएंगे। इनको इंस्टॉल कर डेमो देने और कार्य प्रारंभ करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

नाइट विजन कैमरा
यह रोबोट इलैक्ट्रोनिक पैनल से ऑपरेट होता है। इस पर एक स्क्रीन लगी रहती है। इस रोबोट का जो हिस्सा मैनहॉल में जाता है उस पर नाइट विजन कैमरा लगा होता है। इस कैमरे के जरिए मैनहॉल के अंदर की पूरी तस्वीर स्क्रीन पर दिखाई देती है।

यह रहेगी मैनहोल सफाई की प्रक्रिया
- मैनहोल के ऊपर रोबोट को खड़ा किया जाएगा।

- ऑपरेटिंग के दौरान इसकी कार्बन फाइबर पाइप मैन ***** के अंदर चली जाएगी।
- पाइप के आगे बाल्टीनुमा हाथ मैनहोल से कचरा उठाएगा व बाहर लाएगा।

-सेंसर्स मैनहोल में अगर जहरीली गैस है तो इसका संकेत भी ऑपरेटर तक भेजेगा।
-

Published on:
25 May 2023 07:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर