29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर : जिला अस्पताल में विकृत बच्चों का हो सकेगा उपचार

सुविधा: आज से शुरू होगा जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र, 74.72 लाख हुए खर्च

2 min read
Google source verification
Bikaner: Treatment of Distorted Children in District Hospital

बीकानेर : जिला अस्पताल में विकृत बच्चों का हो सकेगा उपचार

बीकानेर. जिला अस्पताल में बुधवार से जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआइसी) की शुरुआत होगी। इस केन्द्र में बीकानेर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र तथा संभागस्तर के बच्चों में पाई जाने वाली विकृतियों की प्राथमिक स्तर पर पहचान कर उपचार किया जाएगा। केन्द्र की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एचएस कुमार एवं सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी करेंगे। इस केन्द्र पर 74 लाख 72 हजार रुपए खर्च हुए हैं।

जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. बीएल हटीला ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डीईआइसी में विकृतियों वाले बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिले में छह ब्लॉक बनाए गए हैं। १४ मोबाइल टीमें हर साल स्कूल, आंगनबाड़ी एवं मदरसों में बच्चों की स्क्रीनिंग कर रही हैं। स्वास्थ्य टीम बीमारी से ग्रसित बच्चों को पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, डीईआइसी एवं मेडिकल कॉलेज स्तर पर विशेषज्ञों से उपचार के लिए रेफर करेंगी। प्रत्येक टीम में दो पैरामेडिकल स्टाफ, दो आयुष चिकित्सक शामिल हैं।

अब तक की प्रगति

डीईआइसी के माध्यम से अप्रेल-२०१७ से अब तक १८४१ बच्चों का उपचार किया गया है। हृदय रोग से ग्रसित ५५ बच्चों का ऑपरेशन कराया गया है। इसके अलावा क्लब फुट, क्लेप्ट लिप, प्लेट, न्यूरल ट्यूब, नाक, कान, गला रोग, आंख, हर्निया आदि संबंधित ६१ बच्चों का ऑपरेशन कराया गया है।

इस तरह करेंगे रेकॉर्ड संधारण

डॉ. हटीला ने बताया कि राजकीय संस्थानों में जन्म लेने वाले छह सप्ताह तक के शिशुओं की स्क्रीनिंग के लिए चिन्हित पॉइंट्स पर चिकित्सा अधिकारी, शिशु रोग विशेषज्ञ अथवा एएनएम
जन्मजात विकारों की पहचान करेंगे।

इनका रेकॉर्ड संधारण, रिपोर्टिंग एवं रेफरल के लिए व्यवस्था की जाएगी। घर पर जन्मे शिशु की स्क्रीनिंग आशा सहयोगिनी घर-घर सर्वे के दौरान करेंगी। छह सप्ताह से छह वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच आंगनबाड़ी केन्द्र पर चल स्वास्थ्य दल करेंगे। छह से १८ वर्ष तक के बच्चों की जांच सभी राजकीय विद्यालयों में चल स्वास्थ्य टीम करेंगी। जांच के दौरान प्रत्येक बच्चे का रेफरल व स्क्रीनिंग कार्ड बनाया जाएगा।

शिशु वार्ड का लोकार्पण आज

बीकानेर. रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा जिला अस्पताल में नवीनीकृत शिशु वार्ड का लोकार्पण बुधवार को सुबह होगा। संयोजक आनन्द आचार्य ने बताया कि ओम प्रकाश भादू व सुरेश कुमार पूनिया के आर्थिक सहयोग से तैयार शिशु वार्ड में मरम्मत, रंगरोगन करने के साथ ही पर्दे, कारपेट, लौह फर्नीचर लगाया गया है। साथ ही गहन चिकित्सा कक्ष को पुन: सुसज्जित किया गया है।

संयोजक मनोज गुप्ता ने बताया कि वार्ड का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला सुबह साढ़े सात बजे करेंगे। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयार करवाए गए आरबीएके, डीईआईसी वार्ड का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम मे पुनीत हर्ष, राजेश बवेजा, डॉ. बीएल हटीला, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, अमित आदि उपस्थित रहेंगे।

Story Loader