1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner Triple Murder: हलवा खिलाकर हत्या करने वाला तांत्रिक तेलंगाना से गिरफ्तार, रुपए दोगुना करने से जुड़ा है मामला, उठेगा असलियत से पर्दा

Bikaner Triple Murder: बीकानेर जिले के खाजूवाला में रुपए दोगुना करने और 50 लाख रुपये लूटने सहित तीन लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने तांत्रिक को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Bikaner Triple Murder

आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)

Bikaner News: बीकानेर: खाजूवाला में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर 50 लाख रुपए लूटने और तीन व्यक्तियों की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी तांत्रिक बी शिवा को तेलंगाना में दबोच लिया है। आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर पुलिस टीम बीकानेर आ रही है।


बता दें कि अब इस पूरे कांड से असलियत में पर्दा उठेगा। वहीं, पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पहले से गिरफ्तार आरोपी मुश्ताक को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : तांत्रिक का खूनी खेल, हलवे में जहर खिलाकर तीन लोगों को मार डाला, बेटे के घर से लाखों रुपये बरामद


एसपी ने क्या बताया


पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मुख्य आरोती तांत्रिक बी. शिवा को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम उसे बीकानेर ला रही है। उसके आने के बाद पूरे घटनाक्रम की असलियत सामने आएगी। इससे पहले रामस्वरूप और युसूफ खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।

रामस्वरूप और मुश्ताक षड्यंत्र में शामिल थे


आरोपी युसूफ ने तांत्रिक को भगाने और रुपए खुर्द-बुर्द करने एवं रामस्वरूप व मुश्ताक को ठगी के षड्यंत्र में शामिल था। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से लूट की साजिश और उसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : 50 लाख को 1 करोड़ करने के मामले में 2 आरोपी और गिरफ्तार, मुख्य तांत्रिक अभी भी फरार


क्या है पूरा मामला


खाजूवाला में रुपए दोगुना करने के झांसे में आकर तीन व्यक्तियों की हत्या और 50 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया था। खाजूवाला के वार्ड नंबर-16 स्थित गफ्फार के घर में तंत्र विद्या की गई। इस दौरान तांत्रिक ने वहां मौजूद सभी लोगों को हवले में नशीली दवा खिला दी, जिससे वे बेहोश हो गए। नशे की डोज अधिक होने से गफ्फार, तांत्रिक के साथ आए शैतान सिंह और विक्रम सिंह की भी मौत हो गई थी।


वारदात के बाद पुलिस ने तांत्रिक के दो साथी रामस्वरूप और मनोज को मेड़ता रोड स्थित रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा, जबकि तांत्रिक फरार था। पुलिस तांत्रिक के हत्या के बाद रुपए लेकर फरार होने की आशंका में जांच कर रही थी। लेकिन 50 लाख रुपए पुलिस को मृतक के परिजनों से ही बरामद हो गए। पुलिस जांच अब नए सिरे कर रही है। फिलहाल, मनोज अस्पताल में भर्ती है।