2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner: 50 लाख को 1 करोड़ करने के मामले में 2 आरोपी और गिरफ्तार, मुख्य तांत्रिक अभी भी फरार

राजस्थान के बीकानेर जिले में 50 लाख को 1 करोड़ करने के मामले में पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य तांत्रिक को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें हाथ-पैर मार रही हैं।

2 min read
Google source verification
Black Magic

गिरफ्तार आरोपी (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। खाजूवाला में रुपये दोगुने करने का झांसा देकर 50 लाख रुपये ठगने और 3 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एक आरोपी मुश्ताक को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर दिया है।

खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप और युसूफ खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी युसूफ तांत्रिक को भगाने और रुपये खुर्दबुर्द करने एवं रामस्वरूप ठगी के षड़यंत्र में शामिल था।

आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर मांगे जाएंगे। आरोपी मुश्ताक को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से लूट की साजिश और उसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

तांत्रिक पर कसा शिकंजा

पुलिस सूत्रों की मानें तो तांत्रिक को गिरफ्तार करने के लिए 5-7 टीमें लगी हुई हैं। सोमवर देर रात को पुलिस को तांत्रिक का इनपुट मिला। पुलिस टीमों ने इनपुट के आधार पर उसकी घेराबंदी की है। तांत्रिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है लेकिन, इस बारे में अधिकारी अभी कुछ बता नहीं रहे हैं।

यह है मामला

रुपये दोगुने करने के झांसे में आकर तीन व्यक्तियों की हत्या और 50 लाख रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया। खाजूवाला के वार्ड 16 में गफार के घर में तंत्र विद्या की गई। इस दौरान तांत्रिक ने वहां मौजूद सभी लोगों को हलवे में नशीली दवा खिला दी, जिससे वे बेहोश हो गए। नशे की डोज अधिक होने से गफार, तांत्रिक के साथी शैतानसिंह व विक्रम सिंह की मौत हो गई।

वारदात के बाद पुलिस ने तांत्रिक के दो साथी रामस्वरूप और मनोज को पकड़ा और तांत्रिक अभी तक फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी तो इसमें नया मोड़ आया कि तांत्रिक पैसे लेकर नहीं भागा, वह गफार आदि से बरामद हो गए। पुलिस जांच अब नए सिरे से कर रही है। फिलहाल मनोज अस्पताल में भर्ती है।

मामले का खुलासा करेंगे

दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं। तांत्रिक को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे। -कावेन्द्र सिंह सागर, एसपी

यह भी पढ़ें : तांत्रिक ने हलवे में 7 लोगों को खिलाया जहर, 3 की हुई मौत, 50 लाख रुपये लेकर फरार