
लोकतंत्र के उत्सव यानी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 47 हजार 880 पुरुष और महिला मतदाता इस उत्सव में हिस्सेदारी के लिए तैयार है। उनके सामने मौका होगा बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 26 वर्ष पहले हुए 63.32 प्रतिशत मतदान के रेकॉर्ड को तोड़ने का। मतदान प्रक्रिया प्रात: 7 बजे प्रारंभ और शाम छह बजे तक चलेगी। लोकसभा क्षेत्र में स्थापित किए 1927 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
‘पहले मतदान, फिर बाकी काम’
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है। अपने जीवन का पहला वोट डालने वाले युवा मतदाता विशेष उत्साहित हैं। इन मतदाताओं ने मतदान शुरू होते ही सबसे पहले वोट डालने का मानस बनाया है। वहीं परिवारों में भी मतदान को लेकर विशेष उत्साह है। कई परिवारों ने एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने की योजना बनाई है। वहीं अनेक परिवारों की महिलाओं ने एक जैसी साडि़यां, पुरुषों ने एक जैसे साफे पहनकर मतदान करने का निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक मतदाताओं में मतदान करने को लेकर उत्साह है।
एक बार 60 प्रतिशत से अधिक मतदान
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 तक 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। वर्ष 1998 में हुआ चुनाव ही एकमात्र ऐसा चुनाव रहा है, जब संसदीय क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस चुनाव में मतदान प्रतिशत 63.32 प्रतिशत रहा। कुल मतदाता 16,42,091 थे। इनमें से 10,39,717 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र में 59.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव में 26 साल पुराने 63.32 प्रतिशत मतदान के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है।
जिले में 1685 मतदान केन्द्र, 140 मतदान केन्द्र है विशेष
लोकसभा चुनाव के लिए जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को कुल 1685 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इनमें 1627 मूल मतदान केन्द्र और 58 सहायक मतदान केन्द्र है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन मतदान केन्द्रों में से 140 मतदान केन्द्रों को महिला कार्मिक, युवा कार्मिक, दिव्यांग कार्मिक, यूनिक पॉलिंग स्टेशन, ग्रीन पॉलिंग स्टेशन और मॉडल पॉलिंग स्टेशन के रूप में चिह्नित कर आवश्यक व्यवस्थाएं व सुविधाएं की गई है।
Published on:
19 Apr 2024 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
