30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner News: कपिल सरोवर में डूबने से जीजा-साली की मौत, दोनों घर से लापता थे

बीकानेर: कोलायत कपिल सरोवर (Kolayat Kapil Sarovar) में डूबने से युवक-युवती की मौत हो गई है। दोनों पिछले कुछ दिनोें से लापता थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Boy and girl died due to drowning in Kolayat Kapil Sarovar

Demo Photo

बीकानेर/कोलायत। कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से शनिवार को युवक-युवती की मौत हो गई है। दोपहर में लोगों ने सरोवर में शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से दोनों शवों को बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतकों के पास मिली आईडी के आधार पर दोनों की पहचान हुई। कोलायत थानाधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि युवक की पहचान सुजानदेसर मेघवालों का मोहल्ला निवासी केवलचंद पुत्र शिवराज नायक एवं युवती की पहचान सुरधना निवासी परताराम की पुत्री मनीषा नायक के रूप में हुई है।

दोनों घर से लापता थे। गंगाशहर थाने में 23 अगस्त को युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जबकि युवती की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं है। युवक 21 अगस्त से लापता था। युवक-युवती दूर के रिश्ते में जीजा-साली थे। शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार युवक-युवती दोनों शादीशुदा है। युवक के एक बच्चा भी है।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसाः पैर फिसलने से तालाब में डूबे दो मासूम बच्चे, दोनों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम