बीकानेर

वितरिका में अचानक पानी बढ़ा, तीन जगह से नहर टूटी

खेतों में पानी भरने से नुकसान, किसानों में रोष

2 min read
Oct 09, 2022
वितरिका में अचानक पानी बढ़ा, तीन जगह से नहर टूटी

बज्जू. उपखंड क्षेत्र की बरसलपुर ब्रांच से निकलने वाली रणजीतपुरा वितरिका शनिवार अलसुबह पानी बढऩे से अचानक तीन जगह से टूट गई जिससे आसपास के किसानों के खेतों में पानी भरने से नुकसान हो गया।


बरसलपुर ब्रांच के आरडी 113 से निकलने वाली रणजीतपुरा वितरिका शनिवार अलसुबह करीब चार बजे पानी बढऩे लगा जिससे नहर टूट गई। इसके बाद कई खेत जलमग्न हो गए। नुकसान के आंकलन को लेकर बज्जू उपखंड अधिकारी हरिङ्क्षसह शेखावत ने नायब तहसीलदार हनुमानाराम व अन्य अधिकारियों को भेजा। किसानों ने बताया कि नहर विभाग की लापरवाही से नुकसान उठाना पड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। किसानों को राहत जल्द से जल्द मिले। इसको लेकर प्रशासन को चेताया।

मिट्टी से बनी वितरिका में चल रहा था पानी
बरसलपुर ब्रांच से निकलने के बाद इस वितरिका को पिछले करीब 6 माह से करीब एक किलोमीटर तक तोड़ रखा था और इसका नवनिर्माण करवाना था। इसको लेकर वितरिका के अंदर की ईंटे तक निकाली जा चुकी थी लेकिन कार्य शुरू नही करवाया गया। इन दिनों मिट्टी से बनी वितरिका में पानी चल रहा था। शनिवार को अचानक पानी बढऩे से दो जगहर मिट्टी से बनी वितरिका तथा एक जगह तैयार हुई वितरिका में कटाव आ गया और यह 30 से 50 फीट तक हो गया तो पानी दो किलोमीटर क्षेत्र तक बहकर चला गया। मौके पर पहुंचे किसानों ने प्रशासन की लापरवाही पर रोष जताते हुए कहा कि छह माह से निर्माण कार्य बंद था। इसलिए जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग की है।


तीन जगह से टूटी
रणजीतपुरा वितरिका ब्रांच के पास, 4 आरडीवाई व एक आरडीवाई पर टूट गई जिससे पानी आसपास के किसानों के खेतों में घुस गया। किसानों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वितरिका के निर्माण को लेकर विभाग व ठेकेदार को अवगत करवाया जा रहा था जो कार्य नहीं करवाया व अब वरीयता का पानी आया। उससे भी वंचित रहना पड़ रहा है।


पानी बढ़ा तो टूटी
एक्सईएन आइजीएनपी ललित किशोर चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार देर रात बाद बरसलपुर ब्रांच में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया जिसकी सूचना नही मिली और अचानक पानी को नियंत्रण करना नामुमकिन होता है,फिर भी बंद भूरासर ब्रांच में पानी शुरू करवाया गया, लेकिन तब तक पूरा दवाब रणजीतपुरा वितरिका में आ गया जिससे वितरिका टूट गई अन्यथा ब्रांच को भी नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रणजीतपुरा वितरिका में 55 से 60 क्यूसेक पानी चल रहा था। अचानक पानी बढऩे से पानी का स्तर 70 क्यूसेक हो गया और वितरिका टूट गई। पानी अचानक कैसे बढ़ा, इसको लेकर उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है जिसकी भी जांच होगी।

Published on:
09 Oct 2022 01:10 am
Also Read
View All

अगली खबर