6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपसी रंजिश में की हद पार, घर के आगे खड़ी गाड़ियां तोड़ीं और लहराए हथियार

घर के आगे खड़ी गाड़ियों को तोड़ने एवं हथियारों को लहरा कर डर का माहौल पैदा करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-05-19_12-23-43.jpg

बीकानेर। घर के आगे खड़ी गाड़ियों को तोड़ने एवं हथियारों को लहरा कर डर का माहौल पैदा करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दोनों पक्षों की आरे से एक-दूसरे पर परस्पर मामले दर्ज कराए गए हैं। नयाशहर पुलिस के अनुसार, रामपुरा बस्ती गली नम्बर 20 निवासी सुनील विश्नोई ने संदीप बिश्नोई, नौरंग मंडा व 5-7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


यह भी पढ़ें : बदलते मौसम से साढ़े तीन करोड़ रुपए का नुकसान दे रहा तेंदूपत्ता

परिवादी ने बताया कि 17 मई की शाम करीब पौने पांच बजे घर के आगे बिना नम्बर की कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने गाली-गलौज की। घर के आगे खड़ी कैम्पर गाड़ी में तोड़फोड़ की और हथियार लहरा कर डराया तथा घर में पत्थर फेंके। आरोपियों ने जाते हुए कहा कि यह तो डेमो है, फिल्म अभी बाकी है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है।


यह भी पढ़ें : रीट मेन्स का रिजल्ट आने से पहले ही नौकरी को लेकर राजस्थान में यहां धरना

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मुक्ताप्रसाद निवासी रामस्वरूप पुत्र सुरजाराम बिश्नोई ने रामचन्द्र, सुनील, मनीष, अनिल, संजय, कैलाश, विस्की व 4-5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नयाशहर पुलिस के मुताबिक परिवादी ने बताया कि उसके घर के आगे ट्रक और गाडी खड़ी थी। आरोपियों ने उसकी गाडिय़ों में तोडफोड़ कर दी और कागजात लेकर चले गए। जबरन घर में घ़सकर पत्थर फेंके। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।