- 11 जुलाई को मूंडसर गांव की रोही में मौत का मामला
बीकानेर. नापासर थाना क्षेत्र के मूण्डसर गांव की रोही के खेत में पानी की डिग्गी में सप्ताहभर पहले डूबने से मांगीलाल की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के छोटे बेटे ने अपने पिता की हत्या का अंदेशा जताते हुए पांच जनों के खिलाफ नापासर थाने में मामला दर्ज कराया है।सैरुणा निवासी राकेश खाती ने रिपोर्ट में बताया कि 10 जुलाई को उसके पिता मांगीलाल घर से मूंडसर जाने का कह कर निकले। अगले दिन 11 जुलाई की सुबह मूण्डसर गांव की रोही में संतुराम खाती के खेत में बनी पानी की डिग्गी में मांगीलाल का शव तैरता मिला। आरोप लगाया कि संतुराम व उसके दो बेटे पुनमचंद, रामेश्वर एवं शेखसर निवासी मांगीलाल व उसका भाई सुरजाराम ने हत्या कर शव को पानी की डिग्गी में डाल दिया।
पिता को षडयंत्र करके उतारा मौत के घाट
परिवादी ने बताया कि खेत पड़ोसी बादनूं निवासी सोहनलाल मेघवाल के पास 10 जुलाई को उसके पिता का फोन आया और उसमें लेन-देन का जिक्र किया था, जो पिछले 12 माह से टाल-मटोल कर रहे थे। इससे पहले 24 मार्च को उसके पिता भैंस लाने के लिए 70 हजार रुपए लेकर गए थे, वह रुपए भी खुर्दबुर्द कर दिए गए। परिवादी ने बताया कि उसके पिता के आई विद्युत कनेक्शन की फाइल शेखसर निवासी मांगीलाल ने खरीद की थी, जिसका भुगतान भी नहीं किया।
बड़े बेटे ने मर्ग और छोटे ने कराया मुकदमा
नापासर एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि घटना के दिन मृतक मांगीलाल के बड़े बेटे ने मर्ग दर्ज कराई थी। घटना के सात दिन बाद छोटे बेटे राकेश खाती ने हत्या का आरोप लगाते हुए पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।