
changemakers
संभावित दावेदार: तेजाराम धतरवाल (कांग्रेस)
विधानसभा क्षेत्र: लूणकरनसर
क्या है विजन
स्वास्थ्य व शिक्षा में सुधार करवाना
स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार तथा किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए प्रयास, लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाने प्राथमिकता होगी।
1. लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्थाएं व सुविधाओं को सुदृढ़ करना मेरी प्राथमिकता में शामिल होगा।
2. लूणकरनसर अस्पताल परिसर में ट्रोमा सेंटर स्वीकृत करवाने तथा आधुनिक व विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं शुरू करवाने का प्रयास करूंगा।
3. लूणकरनसर क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में आधुनिक लाइब्रेरी, छात्रावास की सुविधा व महाविद्यालय में एमए संकाय शुरू करवाना प्राथमिकता में होगा। वहीं बालिकाओं के लिए उच्च अध्ययन की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रयास करूंगा।
4. लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता, पौधारोपण व सौन्दर्यकरण पर विशेष कार्य करना प्राथमिकता में शामिल होगा।
5. किसानों को ट्यूबवेल बिजली की समस्या के स्थायी समाधान के लिए विशेष प्रयास करूंगा।
6. बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिले, इस पर विशेष कार्य करूंगा।
7 आईटी व विद्यार्थियों के लिए स्वरोजगार सहित स्थानीय उद्योग व्यवसाय और मजबूत तथा सुदृढ हो, इनमें आधुनिक तकनीक और नवीनीकरण को लेकर विशेष प्रयास करना प्राथमिकता में शामिल होगा।
8. लूणकरनसर विधानसभा में पुराने ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिरों, स्मारकों, तालाबों और धरोहरों के जीर्णोद्धार व संरक्षण को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे।
9. लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए प्रयास किए जाएंगे।
10. लूणकरनसर विधानसभा में नगरपालिका स्थापित करने का पूरा प्रयास करूंगा।
11. लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की हर समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करूंगा।
12. लूणकरनसर विधानसभा के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के किसानों को विशेष रूप से मुआवजा दिलवाने का प्रयास करूंगा।
13. गांवों में पंचायत स्तर पर विशेष रूप से आधुनिक व्यवस्थाओं से परिपूर्ण खेल मैदान बनवाने का प्रयास करूंगा ताकि गांवों की प्रतिभाएं भी निखर के सामने आ सके।
14. किसानों की फसलों की उचित मूल्य पर खरीद हो इसके लिए पूरा प्रयास करूंगा।
15. सड़क, पानी, बिजली, सीवरेज सिस्टम में और सुधार करने के साथ क्षेत्र की जनता की जो भी कार्यो को लेकर अपेक्षाएं होगी उनके लिए भरपूर प्रयास करूंगा और जनता के मन के अनुकूल लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए कार्य किए जाएंगे।
Published on:
17 Oct 2018 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
