केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल कांग्रेस पर बरसे, नोखा में नागरिक अभिनंदन, रास्ते में कई जगह स्वागत
नोखा. केंद्रीय कानून मंत्री बनने के बाद अर्जुनराम मेघवाल रविवार को पहली बार नोखा पहुंचे। उन्होंने कांकरिया चौक में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लिया। पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सियाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री का अभिनंदन किया गया। साथ ही नागौर विधायक मोहनलाल चौधरी, भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, पूर्व मेयर नारायण चौपड़ा, नोखा प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तर्ड आदि का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के प्रारंभ में गुलामी के प्रतीक चिन्हों और अंग्रेजों के जमाने में बनाए कानूनों को समाप्त करने का संकल्प लिया था। अभी हाल में हुए मानसून सत्र में अंग्रेजों द्वारा बनाए कानून में संशोधन कर समाप्त किया गया। मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और विपक्ष प्रधानमंत्री की आलोचना करने में लगा हुआ है।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार की िस्थति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक कुर्सी पकड़े बैठा है, वह उतरना नहीं चाहता और दूसरा उसे छीनने में लगा है। कांग्रेस के एमएलए भी मुख्यमंत्री से कम नहीं है। सीएम को दबना पड़ता है। अब इस कुशासन का अंत होना चाहिए। मेघवाल ने वकीलों की मांग पर नोखा में लॉ चैंबर बनवाने के लिए बजट आंवटित कराने, एमसीटी व उपभोक्ता कोर्ट भी शीध्र ही खुलवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में मेघसिंह नोखागांव और अरविंद सिंह राजपुरोहित को मंत्री मेघवाल ने पार्टी दुपट्टा पहनाया। मेघवाल को विभिन्न मांगों के ज्ञापन भी सौंपे गए। इससे पूर्व बीकानेर से नोखा आते समय केंद्रीय कानून मंत्री का रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रीनिवास झंवर, जगदीश भार्गव, पार्षद जयकिशन जाट, मोडाराम सिंवर, रविशंकर मेघवाल सहित लोग मौजूद रहे।
12 सूत्री मांगपत्र रखा
भाजपा नेता कन्हैया लाल सियाग ने केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल के सामने नोखा क्षेत्र की 12 मांगें रखी। इसमें सिंगल फेज बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराने, किसानों को थ्री फेस बिजली 6 घंटे दिलवाने, वंचित ढ़ाणियों में दीनदयाल ज्योति योजना के तहत बिजली कनेक्शन दिलाने, नवली गेट रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाने, सुरपुरा में ट्रेनों का ठहराव कराने, सुरपुरा से सोवा और सुरपुरा से रासीसर तक सड़क निर्माण कराने, नोखा क्षेत्र में जरुरत वाले स्थानों पर 10 नए जीएसएस स्वीकृत कराने, नोखा जिला अस्पताल के लिए भूमि चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरु कराने, नोखा में स्वीकृत एडीजे कोर्ट भवन के लिए बजट दिलवाने, पांचू में सरकारी कॉलेज खुलवाने, नोखा पंचायत समिति के प्रशासनिक भवन के लिए दो करोड़ का बजट आवंटन कराने की मांगें शामिल थी।