
Three hundred teachers are demanding transfer
Teacher Transfer News : तबादलों के इंतजार में बैठे तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीद पूरी होगी या नहीं, इसका फैसला 30 मई को होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 मई को हुई बैठक में 11 बिन्दुओं पर समीक्षा की गई थी। इसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए स्थानांतरण पॉलिसी पर चर्चा का बिन्दु भी शामिल था। इस संबंध में अब 30 मई को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दोपहर साढ़े तीन बजे शिक्षकों की स्थानांतरण पॉलिसी को लेकर बैठक होगी। इसमें तय किया जाएगा कि तैयार की पॉलिसी के तहत तबादले किए जाएंगे अथवा नहीं।
राजस्थान सरकार की तरु से होने जा रही इस बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों को लेकर मंथन किया जाएगा। प्रदेश में करीब 1 लाख 60 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक कार्यरत हैं। दूर-दराज के जिलों में लगे शिक्षक अपने गृह क्षेत्र में आने के लिए तबादलों की लम्बे समय से मांग कर रहे हैं। पिछली भाजपा सरकार ने भी चुनाव से ठीक पहले कुछ हजार शिक्षकों के तबादले किए थे। चुनाव से पहले यह मांग बढ़ गई। सम्मेलन में भी तबादले की मांग उठी थी। गोविंद डोटासरा ने मंच से खुलेआम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तबादले करने की सिफारिश की थी।
Published on:
26 May 2023 12:34 pm

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
