6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

बीकानेर में देर रात एक छोटे से सैलून पर अचानक क्यों पहुंचे CM भजनलाल, देखें VIDEO

CM Bhajanlal Sharma : राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद लगातार एक्शन में नजर आ रही है। सीएम भजनलाल रात में भी आमजन के बीच पहुंच रहे है। सीएम भजनलाल सोमवार देर रात हौसला अफजाई के लिए एक छोटे से सैलून पर पहुंच गए।

Google source verification

CM Bhajanlal Sharma : राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद लगातार एक्शन में नजर आ रही है। सीएम भजनलाल रात में भी आमजन के बीच पहुंच रहे है। इसी कड़ी सीएम भजनलाल सोमवार देर रात एक छोटे से सैलून पर पहुंच गए। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीकानेर की कृषि उपज मंडी के सामने स्थित मालचंद मारू का हौसला अफजाई किया।

मालचंद मारू ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्राप्त किया था। जिसकी सभी किश्तें समय पर चुकाने के कारण उसे दूसरे चरण में बीस हजार रुपए का ऋण प्राप्त हुआ। जिसके बारे में सीएम भजनलाल ने जानकारी ली। साथ ही उसके सैलून पर अपने बाल भी सैट करवाए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ ने उद्यमशीलता के प्रतीक हमारे छोटे व्यवसायी साथियों के आर्थिक उन्नयन के लिए नवीन द्वार खोले हैं। इसी क्रम में आज माननीय केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ बीकानेर में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी सम्मानित भाई गोपाल मारू क्षौरकार (नाई बंधु) की दुकान पर जाकर उनसे आत्मीय भेंट की व डबल इंजन की हमारी सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड मतों के साथ पुनः कमल खिलाने का आग्रह किया।’

मालचंद मारू ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बताया कि उसने वर्ष 2010 में एक स्ट्रीट वेंडर के तौर पर हेयर सैलून खोली थी। वर्ष 2019 में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू हुए पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त किया। कोरोना संक्रमण जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार द्वारा प्राप्त सहायता उसके लिए बड़ा संबल बनी थी।

उन्होंने बताया कि पहले ऋण की सभी किश्तें समय पर चुका देने के कारण दूसरे चरण में उन्हें बीस हजार रुपए का ऋण मिला। जिससे उसकी दुकान और अधिक सुगमता से चल रही है। उसने पीएम स्वनिधि योजना की तारीफ करते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए यह योजना बेहद लाभदायक साबित हुई है।

मालचंद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत भी उसका पंजीकरण हो चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उसे बधाई दी और ग्राहक की कुर्सी पर बैठक उसकी हौंसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने मालचंद के पिता से भी मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।