24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

गोसंरक्षण व जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस का धरना जारी, धरना स्थल किया हवन, दी आहुतियां, देखें वीडियो

संत रामाचार्य महाराज व बहु प्रकाश महाराज के सानिध्य में हुए हवन-पाठ के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Google source verification

गोसंरक्षण व जनसमस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस की ओर से कलक्ट्रेट पर दिया जा रहा धरना बुधवार को 22वें दिन भी जारी रहा। बिश्नोई समाज के लोगों की ओर से हवन एवं गो पाठ किया गया। संत रामाचार्य महाराज व बहु प्रकाश महाराज के सानिध्य में हुए हवन-पाठ के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

पार्षद हजारी देवड़ा एवं गणेशाराम दावा के नेतृत्व में नायक समाज के लोग रैली रूप में धरना स्थल पहुंचे व धरने का समर्थन किया। इस दौरान नायक समाज के 10 लोगों ने एक दिवसीय उपवास रखा। धरने को पूर्व मंत्री बी डी कल्ला, कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, हेतराम बिश्नोई, बीरबलराम बिश्नोई, कप्तान मोहन लाल गोदारा डॉ. किशनलाल ईणखिया आदि ने संबोधित किया। गोवंश संरक्षण को लेकर हस्ताक्षर अभियान सार्दुल सिंह सर्किल पर चलाया गया।

 

प्रशासन से वार्ता
धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं और जिला प्रशासन के मध्य वार्ता हुई। प्रवक्ता फिरोज भाटी ने बताया कि डॉ. बीडी कल्ला व शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर अनिल गुप्ता के मध्य वार्ता हुई। कलक्टर ने गोसंरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। गुरुवार को इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ, टींकू भाटी आदि शामिल थे।

 

ये रहे उपवास पर
धरने के समर्थन में नायक समाज की ओर से पाबूराम नायक, पार्षद मनोज नायक, एड. जितेन्द्र नायक, मैक्स नायक, कुम्भाराम नायक, पुजारी त्रिलोक चंद नायक, जेठाराम नायक, शिव नायक, प्रेम नायक एक दिन के उपवास पर रहे।