19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस का धरना समाप्त, मांगें मानने पर मनाई खुशी, देखें तस्वीरें

कलक्टर ने नगर निगम को भूमि हस्तांतरित की, शरह नथानिया व सुजानदेसर में बन सकेगी गोशाला

2 min read
Google source verification
Congress

गोवंश संरक्षण व जनसमस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस की ओर से कलक्ट्रेट पर दिया जा रहा धरना मंगलवार को 35वें दिन मांगें मानने के बाद समाप्त हो गया। कांग्रेस नेताओं की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई दो दौर की वार्ता के बाद गोशाला निर्माण को लेकर कलक्टर की ओर से नगर निगम को भूमि हस्तांतरित करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही कांग्रेस की अन्य मांगों पर भी सहमति जताई गई।

Congress

मांगें मानने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई।निगम आयुक्त निकया गोहाएन ने धरना स्थल पहुंचकर कलक्टर की ओर से गोशाला निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण के आदेश की प्रति कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत व डॉ. बीडी कल्ला को सौंपी।

Congress

धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं की जिला प्रशासन के साथ हुई वार्ता में पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला, गोपाल गहलोत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, शशिकांत शर्मा, निगम में नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, निगम आयुक्त गोहाएन, उपायुक्त डॉ. राष्ट्रदीप यादव के साथ प्रशासनिक अधिकारी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Congress

निराश्रित गोवंश को रखने के लिए जिला कलक्टर ने नगर निगम को ग्राम शरह नथानिया एवं ग्राम सुजानदेसर में 70.14 हेक्टेयर (करीब 280 बीघा) भूमि गोशाला के लिए हस्तांतरित की है। कलक्टर गुप्ता के आदेश में बताया गया कि 70.14 हेक्टेयर अराजीराज भूमि नगर निगम को हस्तांतरित करने के संबंध में नगर विकास न्यास सचिव ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है।

Congress

कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने बताया कि जिला प्रशासन ने पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए अभियान चलाने, प्रतिबंधित पॉलीथिन निर्माताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, गोपालन नगर बसाने की मांगों पर सहमति जताई है। वहीं गोशालाओं को अनुदान की मांग पर कुछ दिनों का समय मांगा गया है।