
गोवंश संरक्षण व जनसमस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस की ओर से कलक्ट्रेट पर दिया जा रहा धरना मंगलवार को 35वें दिन मांगें मानने के बाद समाप्त हो गया। कांग्रेस नेताओं की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई दो दौर की वार्ता के बाद गोशाला निर्माण को लेकर कलक्टर की ओर से नगर निगम को भूमि हस्तांतरित करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही कांग्रेस की अन्य मांगों पर भी सहमति जताई गई।

मांगें मानने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई।निगम आयुक्त निकया गोहाएन ने धरना स्थल पहुंचकर कलक्टर की ओर से गोशाला निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण के आदेश की प्रति कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत व डॉ. बीडी कल्ला को सौंपी।

धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं की जिला प्रशासन के साथ हुई वार्ता में पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला, गोपाल गहलोत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, शशिकांत शर्मा, निगम में नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, प्रदेश सचिव जिया उर रहमान आरिफ, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, निगम आयुक्त गोहाएन, उपायुक्त डॉ. राष्ट्रदीप यादव के साथ प्रशासनिक अधिकारी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

निराश्रित गोवंश को रखने के लिए जिला कलक्टर ने नगर निगम को ग्राम शरह नथानिया एवं ग्राम सुजानदेसर में 70.14 हेक्टेयर (करीब 280 बीघा) भूमि गोशाला के लिए हस्तांतरित की है। कलक्टर गुप्ता के आदेश में बताया गया कि 70.14 हेक्टेयर अराजीराज भूमि नगर निगम को हस्तांतरित करने के संबंध में नगर विकास न्यास सचिव ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है।

कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने बताया कि जिला प्रशासन ने पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए अभियान चलाने, प्रतिबंधित पॉलीथिन निर्माताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, गोपालन नगर बसाने की मांगों पर सहमति जताई है। वहीं गोशालाओं को अनुदान की मांग पर कुछ दिनों का समय मांगा गया है।