22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट बुक का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

आईपीएल मैच कर करवा रहे थे सट्टा

less than 1 minute read
Google source verification
क्रिकेट बुक का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

क्रिकेट बुक का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

बीकानेर. आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करते दो जनों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों से पुलिस को करोड़ों का हिसाब-किताब मिला है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि डीएसटी एवं कोलायत पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है।

डीएसटी ने जुगल व जितेन्द्र को गिरफ्तार किया। दोनों युवक आईपीएल के तहत राजस्थान रॉयल्स व सनराइज़र्स हैदराबाद मैच पर सट्टा करवा रहे थे। आरोपियों के पास से लैपटॉप, एक मोबाइल लाइन वाली अटैची, जिसमें नौ मोबाइल जुड़े हुए थे, सात मोबाइल व एक रजिस्टर अलग से बरामद किया।

रजिस्टर में दो करोड़ रुपए से अधिक का हिसाब-किताब मिला है। कार्रवाई टीम में एएसआई रामकरणसिंह, हेडकांस्टेबल कानदान, सत्तार खां, महावीर, सिपाही लखविन्द्र सिंह, पूनमचंद आदि शामिल थे।

शराब के नशे में भूलवश स्प्रे पीया, युवक की मौत


- नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर गांव का मामला

बीकानेर.नाल. नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में भूलवश स्प्रे पी लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में जयमलसर निवासी प्रेमाराम पुत्र रामुराम नायक की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।


नाल पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका भाई अजय (26) पुत्र रामुराम नायक शराब का आदी था। चार मई को उसने शराब के नशे में भूलवश स्प्रे पी ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां दो दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई।