बीकानेर

खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल किया तो बाजार अनि​श्चितकाल तक रहेगा बंद

व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों ने जताया रोष, बाजार बन्द करने का निर्णय

2 min read
Aug 08, 2023
खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल किया तो बाजार अनि​श्चितकाल तक रहेगा बंद

खाजूवाला. खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में सोमवार को मंडी का बाजार बन्द रहा। व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बन्द रखकर विरोध प्रदर्शन किया। बाजार में रैली के रूप में जुलूस निकाल कर मुख्य चौराहे पर बैठ गए। इससे कुछ समय तक यातायात व्यवस्था ठप हो गई।

यहां लोगों ने केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक गोविन्द राम मेघवाल व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर खाजूवाला को बीकानेर जिले में ही रखने की मांग की। यहां एक सभा रखी। इसमें वक्ताओं ने सरकार के निर्णय के विरोध में विचार रखे। इसमें व्यापारियों ने मेडिकल स्टोर सहित पूरा बाजार अनिश्चितकालीन बन्द करने का निर्णय लिया।

सभा में व्यापारी मोहनलाल सिहाग ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता है। आज हमें अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में जोड़ा है तथा दंतौर क्षेत्र को बीकानेर जिले में ही रखा गया है, जिससे खाजूवाला तहसील के अन्तर्गत मात्र 13 पटवार हल्का क्षेत्र ही बचा है। लोगों की मांग है कि खाजूवाला को बीकानेर जिले में ही यथावत रखा जाए। खाजूवाला को तोडऩे की साजिस नहीं होने दी जाएगी।

पुरुषोतम सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य रहता है कि जनता को सुलभ न्याय व व्यवस्था मिले, लेकिन खाजूवाला उपखण्ड को तोडक़र के 13 पटवार मण्डल ही बचे है। वहीं पूगल उपखण्ड के अन्तर्गत अब 35 पटवार मण्डल हो गए है। खाजूवाला को तोडक़र जो राजनीति की जा रही है। इसका असर बाजार पर भी पड़ेगा और व्यापार भी प्रभावित होगा, जिससे नुकसान होगा।

ऐसे चला प्रदर्शन
नए जिले अनूपगढ़ में खाजूवाला को शामिल करने को लेकर सोमवार को खाजूवाला का बाजार पूर्णतया बन्द रहा। व्यापारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व संगठनों के लोग तथा किसान यहां सदर बाजार स्थित चौक पर एकत्रित हुए। यहां से जुलूस के रूप में मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य चौराहे राजीव सर्किल पहुंचे। यहां एक बार जाम भी लग गया। व्यापारी व लोग सडक़ पर बैठ गए और सरकार तथा केबिनेट मंत्री मेघवाल के खिलाफ नारेबाजी की गई। यहां से लोग उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां पूर्व में खोखा यूनियन के चल रहे धरना स्थल पर जाकर एक सभा हुई। इसमें सभी व्यापारिक संगठनों के लोगों ने बाजार अनिश्चितकालीन बन्द रखने का निर्णय लिया। साथ ही लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार सपना सोनी को दिया। उपखण्ड खाजूवाला को नवसृजित जिला अनूपगढ़ में शामिल नहीं कर खाजूवाला को जिला बनाने की मांग की है।

बाजार बन्द का निर्णय

प्रदर्शन में निर्णय लिया गया कि बाजार पूर्णतया अनिश्चितकालीन के लिए बन्द रहेगा। इसमें सभी संगठनों के लोगों ने लिखित व मौखिक तौर पर आश्वासन दिया है। जब तक सरकार मांग नहीं मान लेगी तब तक बाजार बन्द रहेगा। इस दौरान आपातकालीन सेवा मेडिकल स्टोर भी बन्द रहेंगे।

इन संगठनों ने दिया समर्थन
सोमवार को बार एसोसिएशन खाजूवाला, सीमा पत्रकार संघ, कपड़ा यूनियन, परचून किरयाणा यूनियन, सब्जी मण्डी, विश्वकर्मा यूनियन, खोखा यूनियन, स्वर्णकार यूनियन, मेडिकल एसोसिएशन, इलेक्टि्क मार्केट यूनियन, सैन समाज, अनाज मण्डी, बर्तन यूनियन, मोबाइल यूनियन, बिल्डिंग मेटेरियल यूनियन, भारतीय किसान संघ, ईंट भट्टा यूनियन व आटा चक्की यूनियन ने लिखित व मौखिक तौर पर समर्थन दिया है।

ये रहे उपस्थित
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी साहबद्दीन पडि़हार, सरपंच चेतराम भाम्भू, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, रामकिशन कस्वां, धर्मपाल बिरड़ा, पुरुषोतम सारस्वत, बार संघ अध्यक्ष सलीम खां, प्रह्लाद तिवाड़ी, कुन्दन सिंह राठौड़, रामकुमार गोदारा, ओम राजपुरोहित सहित मण्डी के गणमान्य लोग, किसान, व्यापारी व कई संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Published on:
08 Aug 2023 12:59 am
Also Read
View All

अगली खबर