23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगाशहर सर्किल के लिए थानों का निर्धारण, जल्द होगा शुरू

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मुख्यालय भिजवाए प्रस्ताव - नोटिफिकेशन जारी होते ही शुरू होगा सीओ सर्किल ऑफिस

2 min read
Google source verification
गंगाशहर सर्किल के लिए थानों का निर्धारण, जल्द होगा शुरू

गंगाशहर सर्किल के लिए थानों का निर्धारण, जल्द होगा शुरू

बीकानेर. शहर के गंगाशहर सर्किल के लिए क्षेत्र व थानों का निर्धारण कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संदर्भ में प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय भिजवा दिए गए हैं। वहां से हरी झंडी मिलते ही सीओ कार्यालय चालू कर दिया जाएगा।

सदर, सिटी व गंगाशहर में होंगे तीन-तीन थाने

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से गंगाशहर नया सर्किल बनाने के बाद थाना निर्धारण संबंधी प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवाए गए हैं। सदर, सिटी व गंगाशहर सर्किल में तीन-तीन थाने होंगे। सदर सर्किल में सदर थाना, बीछवाल और जेएनवीसी थाने को शामिल किया गया है। सिटी सर्किल में कोटगेट, कोतवाली व नयाशहर थाना शामिल है। गंगाशहर सर्किल में गंगाशहर थाना, नापासर और नाल थाना शामिल होगा।

सीओ का पदस्थापन, कार्यालय का अता-पता नहीं

पुलिस महानिदेशक की ओर से हाल ही में उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले व पदस्थापन किया गया था। आदेश में उप पुलिस अधीक्षक मुकेश सोनी को गंगाशहर सर्किल में तैनाती दी गई है।

गौर करने वाली बात है कि गंगाशहर सर्किल में अधिकारी तो तैनात कर दिया, लेकिन सर्किल ऑफिस का अभी तक कोई अता-पता ही नहीं है। सीओ कार्यालय भवन नहीं बनने तक अस्थाई रूप से सीओ कार्यालय गंगाशहर थाना परिसर में संचालित करने की तैयारियां चल रही है। पखवाड़ेभर में सीओ कार्यालय शुरू हो जाएगा।

अब मुक्ताप्रसाद थाने का भी खत्म होगा इंतजार

मुख्यमंत्री बजट घोषणा में गंगाशहर सर्किल, मुक्ताप्रसाद थाना एवं हदां गांव में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गंगाशहर सर्किल कार्यालय चालू होने के बाद जून माह में ही मुक्ताप्रसाद थाना चालू करने की योजना है। मुक्ताप्रसाद थाने का भवन बना हुआ है। कर्मचारियों-अधिकारियों के पदों की स्वीकृति मिली हुई है। केवल नोटिफिकेशन जारी होने का ही इंतजार है।

नोटिफिकेशन का इंतजार

गंगाशहर सर्किल बनने के बाद थानों का निर्धारण करके प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय भिजवा दिए गए हैं। अस्थाई रूप से सर्किल ऑफिस गंगाशहर थाना परिसर में संचालित होगा। अब नोटिफिकेशन जारी होते की सर्किल ऑफिस चालू कर दिया जाएगा।

तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक