
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीकानेर. वूलन फैक्ट्री में अच्छी गुणवत्ता वाली मशीन लगाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेएनवीसी कॉलोनी निवासी संजीव इंडस्ट्रीज एवं ध्रुव इंडस्ट्रीज (करणी इंडस्ट्रियल एरिया) बीकानेर के संजीव कुमार चावला ने थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह फैक्ट्री में वूलन कार्य के लिए मशीन खरीदना चाहता था। इसी बीच, पानीपत निवासी परमजीतसिंह ने उससे संपर्क किया। आरोपी ने अच्छी गुणवत्ता वाली मशीन लगाने का भरोसा दिलाया। पीडि़त ने आरोपी पर भरोसा कर मशीन खरीदने के लिए 15 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। उसके बाद आरोपी मशीन की डिलीवरी करने को लेकर टालमटोल करता रहा। हाल ही में उसे मशीन लगाने या रुपए वापस करने काे कहा, तो उसने रुपए वापस देने से इनकार कर दिया। बार बार तक़दा करने पर आरोपी तालमटोल करने लगा आरोपी ने रूपया देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
28 Mar 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
