11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर के पिता के मकान पर चला बुलडोजर, बोल उठा बाप, मेरा घर तो…

हिस्ट्रीशीटर दानाराम सियाग पुलिस का वांछित अपराधी है। जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। लूणकरनसर की सुरनाणा रोड पर सरकारी जमीन पर दानाराम का मकान बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
हिस्ट्रीशीटर के पिता के मकान पर चला बुलडोजर, बोल उठा बाप, मेरा घर तो...

हिस्ट्रीशीटर के पिता के मकान पर चला बुलडोजर, बोल उठा बाप, मेरा घर तो...

बीकानेर.लूणकरनसर. गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे एवं लूणकरनसर थाने के हिस्ट्रीशीटर दानाराम उर्फ दानिया सियाग के पिता के मकान पर सोमवार सुबह पुलिस का बुलडोजर चला। पौने दो घंटे में बुलडोजर ने दो मंजिला मकान को धराशायी कर दिया। दानाराम के पिता व परिवार के अन्य सदस्य बेबस खड़े देखते रहे। कार्रवाई के दौरान चार थानों का पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस ने कार्रवाई से पहले मकान के आसपास सुरक्षा घेरा बनाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर दानाराम सियाग पुलिस का वांछित अपराधी है। जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। लूणकरनसर की सुरनाणा रोड पर सरकारी जमीन पर दानाराम का मकान बना हुआ है। तहसील प्रशासन से मकान के अवैध होने की रिपोर्ट मिलने पर सोमवार सुबह तोड़ने की कार्रवाई की गई।

पिता बोले-बेटे की करतूतों ने मेरा मकान तुड़वाया

मकान पर बुलडोजर चलते देख दानाराम के पिता जगदीश सियाग की आंखों से आंसु निकल पड़े। तब उसके भाई रामेश्वर व अन्य ने संभाला। जगदीश ने रुंधे गले से पुलिस अधिकारियों से हाथ जोड़ते हुए कहा- साब मेरा घर आप नहीं तुड़वा रहे, मेरा घर तो मेरे बेटे दानिये की करतूतें तुड़वा रही हैं। पुलिस व सरकार ने मेरे साथ अन्याय किया है। मैंने घर वर्ष 2010 में बनाया था। तब दानिये की उम्र महज 13 साल थी। उसकी काली कमाई का एक भी रुपया मेरे घर पर नहीं लगा। उसकी गलत हरकतों व बदमाशियों से तंग आकर वर्ष 2019 में उसे बेदखल कर चुका हूं।

आरोप: पक्ष रखने का मौका ही नहीं दिया

जगदीश सियाग ने बताया कि नोटिस में नौ जून की सुबह दस बजे उसे सक्षम अधिकारी के समस्त उपिस्थत होने की हिदायत दी गई, लेकिन उसे नोटिस ही नौ जून की शाम साढ़े सात बजे मिला। जिससे उसे पक्ष रखने का मौका ही नहीं मिला। जबकि नोटिस 26 मई को ही जारी हो चुका था। मेरे व परिवार के साथ अन्याय हुआ है। मेरे बेटे की गलती की सजा मेरा परिवार भुगत रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग