
मानसून से पहले नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी मुख्य एवं बड़े नालों की सफाई का कार्य होगा। नालों से कचरा एवं सिल्ट निकाली जाएगी व पानी की सुचारू निकासी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए निगम अभियान चलाएगा। इसकी योजना को अंतिम रूप दिया गया है। प्रत्येक नाले की सफाई कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग, आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारी नजर रखेंगे। संबंधित वार्ड जमादार की मौजूदगी में नाला सफाई का कार्य होगा। निगम ने कुछ नालों की प्रारंभिक रूप से सफाई के कार्य को प्रारंभ कर दिया है। अभियान रूप में नालों की सफाई कार्य को प्रारंभ करने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इन नालों की होगी सफाई
निगम की ओर से नालों के सफाई अभियान के दौरान फड़ बाजार से पोस्ट ऑफिस व जूनागढ़ तक, सीताराम गेट नाला, जस्सूसर गेट बाहर से चौंखूटी पुलिया नाला, सेटेलाईट अस्पताल के पीछे से चौंखूटी पुलिया तक, प्रताप बस्ती सांसी मोहल्ला से लाईन पुलिस गेट तक, कमला कॉलोनी नाला भंडार के पीछे, सामुदायिक भवन सुजानदेसर से खुदखुदा रोड, कोटगेट नाला से रानीबाजार आरओबी तक, रानी बाजार आरओबी नाला से बल्लभ गार्डन नाला, मौसम विभाग से गेमना पीर रोड नाला, रामपुरा बाईपास नाला, पुलिस लाईन से भुट्टों का चौराहा तक, भुट्टों का चौराहा से कीर्ति स्तंभ होते हुए सदर थाना, नगर निगम के पीछे से होते हुए सूरसागर से सदर थाना तक, सदर थाना से सर्किट हाउस तक, सर्किट हाउस से धुड़ीबाई धर्मशाला तक, धुड़ीबाई धर्मशाला से रानी बाजार नाला आरओबी तक, नगर निगम के पीछे नाला टी जक्शन नाला की सफाई की जाएगी।
इन संसाधनों का होगा उपयोग
नालों के सफाई कार्य के दौरान निगम की ओर से जेसीबी मशीनों, पॉक्लेन मशीन से नालों से सिल्ट और कचरा निकाला जाएगा। डम्पर व ट्रैक्टर वाहनों की मदद से कचरे का परिवहन किया जाएगा। प्रत्येक नाले की सफाई के दौरान एक-एक जेसीबी मशीन व दो-दो डम्पर का उपयोग किया जाएगा। तीन नालों की सफाई में पॉक्लेन मशीन का उपयोग होगा। प्रत्येक नाले की सफाई के लिए पांच से पन्द्रह दिनों तक का समय निर्धारित किया गया है।
Published on:
30 Apr 2024 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
