
पाकिस्तान की ओर से फिर आया ड्रोन, गिराई 5 किलो हेरोइन, बीएसएफ ने जब्त की
बीकानेर. भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने पाक की एक और नापाक हरकत को नाकाम कर पांच किलो से अधिक हेरोइन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 करोड़ से अधिक बताई गई है। ड्रोन से हेरोइन तस्करी के इस मामले की जांच एनसीबी जोधपुर की टीम करेगी। सीमा पार से हीरोइन तस्करी के मामले की जानकारी मिलने पर बीकानेर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बुधवार को मौका निरीक्षण किया, जहां ड्रोन से हेरोइन के पैकेट गिराए गए थे। राठौड़ ने बताया कि मंगलवार रात 12.45 से लेकर 1.30 बजे के बीच बल की 127वीं वाहिनी के अधीन नेमीचंद सीमा चौकी के इलाके में जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने 43 राउंड फायर किए तो ड्रोन भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट गिराकर गायब हो गया। उन्होंने बताया कि बल की खुफिया शाखा ने हेरोइन तस्करी के बारे में पहले से ही सूचना दे रखी थी, इसलिए बल के जवान चौकस थे।
सर्च में बरामद हुई हेरोइन
ड्रोन पर फायरिंग की जानकारी मिलने पर बटालियन कमांडेंट अमिताभ पंवार रात को ही मौके पर पहुंचे। सेक्टर मुख्यालय के डिप्टी कमांडेंट दीपेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जी ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव भी पहुंच गए। उन्होंने ड्रोन आने वाले स्थान पर जमीनी घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। इसमें दो बड़े पैकेट में 5 किलो 300 ग्राम हेरोइन मिली। फायरिंग की आवाज सुनकर हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। इस कार्रवाई में बीएसएफ के एसआई रहमान, एसआई आकाश रंजन, हैड कांस्टेबल बंसीलाल, बदन सिंह व रामधन तथा एएसआई राजेंद्र व बंसीलाल शामिल रहे।
तस्करी की तीसरी घटना
उप महानिरीक्षक राठौड़ ने बताया कि घड़साना उपखंड क्षेत्र से सटी भारत- पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जनवरी से लेकर अब तक हेरोइन तस्करी का तीसरा मामला पकड़ में आया है। अब तक 8 किलो हेरोइन जब्त की जा चुकी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 करोङ रुपए है। इससे पहले गत वर्ष बीएसएफ ने 280 करोड़ रुपए कीमत की 56 किलो हेरोइन बंधली पोस्ट एरिया में जब्त की थी।
Published on:
18 May 2023 02:57 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
